प्रधानमंत्री जी के द्वारा दिनांक 11 अक्टूबर 2025 को प्रधानमंत्री धन धान्य कृषि योजना का शुभारम्भ किया गया ।

प्रधानमंत्री जी के द्वारा दिनांक 11 अक्टूबर 2025 को प्रधानमंत्री धन धान्य कृषि योजना का शुभारम्भ किया गया ।

निष्पक्ष जन अवलोकन। अरविन्द कुमार पटेल। ललितपुर। जनपद में सोमवार को जिलाधिकारी सत्य प्रकाश की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागर में जिला स्तरीय कार्य योजना बनाने के सम्बन्ध में समस्त सहयोगी विभागों के साथ परिचर्चा हेतु एक बैठक का आयोजन किया गया। योजना में 'विभिन्न विभागों की 36 योजनायें समाहित की गयीं हैं। जनपद की वर्तमान स्थिति के आधार पर उपलब्ध आधारभूत आंकड़ों का सर्वे करते हुये चिन्हित समस्याओं एवं स्थानीय दशाओं के आधार पर योजना बनाये जाने पर समिति के सदस्यों द्वारा गहन विचार विमर्श किया गया। तथा कृषि विभाग द्वारा योजना का पी०पी०टी० के माध्यम से प्रस्तुतीकरण भी किया गया। अध्यक्ष, कृषि विज्ञान केन्द्र खिरिया मिश्र डॉ० मुकेश चन्द्र के द्वारा दलहनी फसलों के अधिकाधिक उत्पादन के साथ-साथ खेती में उसके समावेश करने पर बल दिया गया। केन्द्रीय विश्वविद्यालय झांसी के वैज्ञानिक डॉ० आर०के० सिंह के द्वारा जनपद में उत्पादित हरी मटर, खीरा एवं अन्य फसलों के मूल्य संवर्धन हेतु आधारभूत सुविधाओं को बढाये जाने की विस्तृत योजना तैयार कर कियान्वयन किये जाने का सुझाव दिया जिससे फसलों के विविधीकरण को बढावा देते हुये उत्पादन एवं उत्पादकता में वृद्धि की जा सके। बैठक में जिलाधिकारी सत्यप्रकाश जी द्वारा अवगत कराया गया कि पी०एम० कुसुम योजना के अन्तर्गत सिंचाई हेतु सोलर पम्प की बुकिंग प्रक्रिया पोर्टल पर प्रारम्भ हो गयी है। योजना में जनपद को 1350 लक्ष्य निर्धारित किये गये हैं। किसान भाई अधिकाधिक पंजीकरण कराते हुये 15.12.2025 तक बुकिंग सुरक्षित कर लें जिससे उनको योजना का लाभ प्राप्त हो सके। जिलाधिकारी द्वारा मूल्य संवर्धन के लिये भण्डारण क्षमता बढाये जाने हेतु प्रत्येक विकास खण्ड के एक एफ०पी०ओ० चिन्हित कर अधिक से अधिक कृषकों को जोडे जाने हेतु निर्देशित किया गया। जिससे स्थानीय स्तर पर कृषकों को फसल एवं उनके उत्पादों का समुचित मूल्य प्राप्त हो सके साथ ही महोदय द्वारा जनपद में संचालित कय केन्द्रों पर दलहन/तिलहन की बिकी में किसी भी तरह की समस्या आने पर सम्बन्धित उप जिलाधिकारी महोदय को समस्या की जानकारी देने के निर्देश दिये ताकि कृषकों की समस्या का स्थानीय स्तर पर समाधान हो सके। प्रधानमंत्री धन धान्य कृषि योजना की 6 वर्षीय वार्षिक जिला स्तरीय कार्य योजना तैयार करने हेतु जिलाधिकारी महोदय द्वारा समस्त सम्बन्धित विभागों को कृषि विभाग के माध्यम से वास्तविक आंकडों को निश्चित समयावधि में योजना के पोर्टल पर अद्यतन करने के निर्देश दिये गये ताकि समय से जिला स्तरीय कार्ययोजना को स्वीकृत हेतु प्रेषित किया जा सके। उप कृषि निदेशक द्वारा जिलाधिकारी के निर्देशानुसार समस्त विभागों को ससमय कार्य योजना उपलब्ध कराने की अपेक्षा के साथ सभी को धन्यवाद ज्ञापित करते हुये बैठक समाप्त की गयी।