धूम धाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस का उत्सव

धूम धाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस का उत्सव

निष्पक्ष जन अवलोकन। रामशंकर वर्मा। रामनगर बाराबंकी। देश का राष्ट्रीय त्योहार गणतंत्र दिवस रामनगर क्षेत्र में बड़े ही धूमधाम एवं हर्सोल्लाष के साथ मनाया गया सरकारी व निजी विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा प्रभात फेरी निकालकर देश भक्ति गीत व विभिन्न रंगारंग मनोहारी सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए। पीजी कॉलेज रामनगर में प्राचार्य डॉ कौशलेंद्र विक्रम मिश्रा, तथा यूनियन इंटर कॉलेज में प्रधानाचार्य डॉ कमलेश सिंह के निर्देशन में गणतंत्र दिवस मनाया गया मुख्य अतिथि ज्वाइंट मजिस्ट्रेट गुंजिता अग्रवाल व विशिष्ट अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष रामशरण पाठक ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया स्कूली विद्यर्थियों द्वारा वाणी वंदना स्वागत गीत भाव नृत्य सहित विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर लोगो क मन मोह लिया। इस मौके पर ज्वॉइट मजिस्ट्रेट ने गरीब जरूरतमंद महिलाओं में कंबल वितरित किए। नगर पंचायत कार्यालय पर चेयरमैन रामशरण पाठक ने सभी सभासदों एवं गणमानी लोगों की मौजूदगी में झंडा रोहण किया। इसी तरह एसबीपीएम विद्यालय के प्रबंधक संतोष कुमार तिवारी, प्रधानाध्यापिका अल्का शुक्ला की संयोजन में मुख्य अतिथि पूर्व सभासद हरिश्चन्द्र तिवारी ने स्कूल में झंडा रोहन किया। इसके बाद छात्र-छात्राओं द्वारा रैली निकाल कर विभिन्न रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। प्रभात फेरी में सेना का भेष धारण किए हुए नन्हे बच्चों ने लोगों को खूब रिझाया, टैंक मिसाइल, सहित सैन्य हथियारों से सुसज्जित झांकियां लोगों में देश प्रेम का जज्बा भर रही थी। इसी तरह प्रशांत बाल विद्या मंदिर के प्रबंधक हरिशंकर शुक्ला के द्वारा विद्यालय में झंडा फहराया गया। इसी क्रम में सरस्वती शिक्षा मंदिर के प्रबंधक प्रमोद कुमार उपाध्याय प्रधानाचार्या अंकिता गुप्ता के निर्देशन में छात्र छात्राओं द्वारा निकाली गई प्रभात फेरी में भव्य आकर्षक देशभक्ति की झांकियां से सजी हुई रैली लोगों का मन लुभा रही थी।