पदमांचल जैन मंदिर पर समाज सेविका शालिनी जैन ने जन्म दिन के मौके पर बांटे कंबल

निष्पक्ष जन अवलोकन

पदमांचल जैन मंदिर पर समाज सेविका शालिनी जैन ने जन्म दिन के मौके पर बांटे कंबल

बदायूं/

बिल्सी। उत्तर प्रदेश के जनपद बदायूं के उपनगर बिल्सी में शुक्रवार को शाहबाद-कछला हाईवे पर स्थित जैन मंदिर पदमांचल पर अरिहंत वृक्षारोपण सामाजिक सेवा समिति संगठन के तत्वावधान में समाजसेविका शालिनी जैन ने ठंड से बचाव के लिए जरूरतमंद 125 लोगों को कंबलों का वितरण किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ट्री मैन प्रशांत जैन,जैन समाज के अध्यक्ष मृगांक जैन ,मानसी जैन रहे। उन्होंने कहा कि समाज के साधन-संपन्न लोगों को आगे आकर ऐसे सेवा कार्यों में सहभागिता करनी चाहिए, ताकि ठंड के मौसम में गरीब और असहाय लोगों को राहत मिल सके। उन्होंने कहा कि छोटे-छोटे प्रयास भी जरूरतमंदों के जीवन में बड़ा बदलाव ला सकते हैं। युवा साथी संगठन के पदाधिकारियों ने बताया कि संगठन लगातार सामाजिक सरोकार से जुड़े कार्य करता आ रहा है और आगे भी इस तरह के कार्यक्रम जारी रहेंगे। कंबल पाकर जरूरतमंदों के चेहरे पर खुशी दिखाई दी। इस मौके पर संगठन के अध्यक्ष प्रशांत जैन,रमेश बाबू शर्मा,कवि विष्णु असावा,देव ठाकुर,अमन वार्ष्णेय,टिंकू गुप्ता , आदि मौजूद रहे।