गणतंत्र दिवस के अवसर पर जनसमुदाय को शिक्षा के प्रति किया गया जागरूक

गणतंत्र दिवस के अवसर पर जनसमुदाय को शिक्षा के प्रति किया गया जागरूक

निष्पक्ष जन अवलोकन अजय रावत।। बाराबंकी जनपद में गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर समग्र शिक्षा की योजनाओं से जनसमुदाय को जागरूक करने हेतु व्यापक स्तर पर जनजागरूकता अभियान की योजना तैयार की गयी है। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य समग्र शिक्षा की योजनाओं जैसे-निपुण भारत मिशन, बाल वाटिका, डिजिटल शिक्षा, डी०बी०टी० के माध्यम से यूनीफार्म, जूते, मोजे आदि का वितरण, बालिका शिक्षा, ऑपरेशन कायाकल्प, दीक्षा, स्कूल में दी जाने वाली निःशुल्क सुविधायें यथा पाठ्य पुस्तक, कार्य पुस्तिका, स्टेशनरी, मिड-डे-मील योजनाओं के प्रति समाज में जागरूकता बढ़ाना है। ये वाहन जनपद के 15 विकास खण्डों में भ्रमण कर बच्चो द्वारा नुक्कड़ नाटक, के मध्यम से जन जागरूकता का कार्य किया। कार्यक्रम के व्यापक प्रचार प्रसार हेतु समस्त ब्लॉक एवं नगर क्षेत्र हेतु पांच दल तैयार किए गए। सभी पांचो लोडर को हरी झंडी दिखाकर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी नवीन कुमार पाठक एवं पुनीत मणि त्रिपाठी जिला समन्वयक बालिका शिक्षा बाराबंकी द्वारा रवाना किया गया। *1-प्रथम दल* *बंकी बड़ेल,काशीराम कॉलोनी, हरख ,सिद्धौर, में हुआ रथ यात्रा किया गया* जिसमें नुक्कड़ नाटक द्वारा पॉलिथीन हटाओ पर्यावरण बचाओ का उत्कृष्ट प्रदर्शन बच्चों के द्वारा किया गया। इसके अतिरिक्त सभी ग्राम प्रधानों द्वारा इस प्रचार प्रसार में बढ़ चढ़कर सहभागिता की गई। *2-द्वितीय दल* ‌ रथयात्रा का शुभारंभ देवा, फतेहपुर, निंदुरा विकासखंड के खण्ड शिक्षा अधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर किया। रथयात्रा को आगे बढ़ाते हुए चौराहे चौराहे पर बच्चों द्वारा नुक्कड़ नाटक किया गया। *3- तृतीय दल* तृतीय दल का मसौली, रामनगर, सूरतगंज विकासखंड के खण्ड शिक्षा अधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर किया। रथयात्रा को आगे बढ़ाते हुए चौराहे चौराहे पर बच्चों द्वारा नुक्कड़ नाटक किया गया। *4-चतुर्थ दल* चतुर्थ दल का शुभारंभ बनीकोडर, दरियाबाद, सिरौलीगौसपुर और पूरेडलई विकासखंड के खण्ड शिक्षा अधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर किया। रथयात्रा को आगे बढ़ाते हुए चौराहे चौराहे पर बच्चों द्वारा नुक्कड़ नाटक किया गया। *5-पांचवा दल* पांचवां दल हैदरगढ़, त्रिवेदीगंज विकास खंड के खण्ड शिक्षा अधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर किया। रथयात्रा को आगे बढ़ाते हुए चौराहे चौराहे पर बच्चों द्वारा नुक्कड़ नाटक किया गया। जहां पर बच्चों ने विभिन्न विषयों पर नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत कर बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा चलाई जारी विभिन्न योजनाओं के प्रति लोगों को जागरूक किया।