एडवोकेट एक्ट के खिलाफ अधिवक्ताओं ने विरोध प्रदर्शन कर डीएम को सौप ज्ञापन

एडवोकेट एक्ट के खिलाफ अधिवक्ताओं ने विरोध प्रदर्शन कर डीएम को सौप ज्ञापन

निष्पक्ष जन अवलोकन।मनीष सिंह जादौन उरई (जालौन)। एडवोकेट एक्ट के खिलाफ बार कांसिल ऑफ़ उत्तर प्रदेश के आवाहन पर शुक्रवार को जिला जजी परिसर में मौजूद अधिवक्ताओं ने काली पट्टी बांधकर न्यायिक कार्य से विरत रहकर विरोध जताया इसके बाद डीएम को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट अशोक कुमार वर्मा को सोपा वार्षिक अध्यक्ष भगवत शरण मिश्रा ने बताया कि 2025 का जो एक्ट बनाया है उसमें संशोधन कर रहे हैं यह नहीं करना चाहिए और सरकार लगातार अधिवक्ताओं के अधिकार को छीन रही है यह नहीं होना चाहिए अगर सरकार ने अधिवक्ताओं की मांगों को पूरा नहीं किया तो बार काउंसिल उत्तर प्रदेश के आदेश अनुसार आने की आगे की रणनीति तय की जाएगी महासचिव पंकज कुमार खरे ने कहा कि सरकार द्वारा लगातार वकीलों के साथ हनन किया जा रहा है वकीलों के अधिकार को छीना जा रहा है वकीलों की मांगों को सरकार माने इस दौरान सौरभ सोनी हेमंत द्विवेदी नेहा निरंजन आलोक दिक्षित बृजेंद्र कुशवाहा जयदेव सेन अजहर अहमद निर्दोष परिहार सनी दुबे निकेतन अहिरवार प्रदुम सिरोठिया अलम बैग मतलब चंदेल धीरेन्द्र तिवारी इंद्रजीत आईजी संगीता अस्मिता आदि मौजूद रहे।