मधुमक्खी पालन से स्व सहायता समूह की महिलाओं ने बड़ाया लखपति दीदी बनने की ओर कदम

मधुमक्खी पालन से स्व सहायता समूह की महिलाओं ने बड़ाया लखपति दीदी बनने की ओर कदम

निष्पक्ष जन अवलोकन! सोनू वर्मा! सिंगरौली / मध्यप्रदेश डे राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के माध्यम से जिला सिंगरौली के विकासखंड देवसर में पोखरा ,मझिगवा एवं विकासखंड चितरंगी के ग्राम संगठन खामरडीह से मधुमक्खी पालन का कार्य प्रारंभ किया गया था जो की अब बढ़ कर अन्य ग्राम संगठन के महिलाएं भी मधुमक्खी पालन का कार्य कर रही है चितरंगी में धरौलीकला, देवगांव, के महिलाएं भी मधुमक्खी पालन का कार्य कर रही हैं, अभी सरसों के फूल से शहद प्राप्त कर रही है,।आगामी माह में सूरजमुखी एवं गर्मी फसल के फूल से शहद प्राप्त करने की तैयारी रखी गई है । साथ ही आगामी वर्ष के लिए मूंगा के पौधा भी रोपित कर रही है और अभी तक ग्राम संगठन सरसों के फूल के माध्यम से ग्राम संगठन पोखरा 2 क्विटल और ग्राम संगठन धरौलीकला 1 क्विटल, ग्राम संगठन देवगांव 2 क्विटल, शहद प्राप्त कर चुकी है, साथ ही ग्राम संगठन पोखरा के महिलाएं के द्वारा शहद प्रसंस्करण की मशीन भी स्थापित कर ली है। और प्रसंस्कृत शहद बाजार में डब्बे में पैक कर ₹400 किलो के माध्यम से बेच रही है इस कार्य को करने में समूह की महिलाओं के पति एवं उनके घर के बच्चे भी सहयोग कर रहे हैं और शहद बाजार में बेच रहे हैं समूह की सदस्य बताती हैं कि अब लखपति बन जायेगी और परिवार को अच्छे से भरन पोषण के साथ बच्चों को अच्छी शिक्षा दिला सकती है।स्वयं सहायता समूह की महिलाएं महिलाएं कलेक्टर श्री चन्द्र शेखर शुक्ला एवं मुख्यकार्य पालन अधिकारी सिंगरौली गजेन्द्र सिंह नागेश तथा आजीविका मिशन को धन्यवाद करती है।