*जयंत से लापता बालक को पुलिस ने गुजरात के सूरत से किया दस्तयाब

*जयंत से लापता बालक को पुलिस ने गुजरात के सूरत से किया दस्तयाब

निष्पक्ष जन अवलोकन! सोनूवर्मा! सिंगरौली /पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री के निदेश व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवकुमार वर्मा के मार्गदर्शन, नगर पुलिस अधीक्षक पी०एस०परस्ते की सतत निगरानी एवं थाना प्रभारी अर्चना द्विवेदी के मार्गदर्शन में चौकी प्रभारी जयंत सुधाकर सिंह परिहार द्वारा अपनी टीम के साथ सूरत गुजरात से बालक को ढूंढ निकाला गया। गौरतलब है कि फरियादी श्रीनाथ पिता छोटेलाल निवासी नेहरू बारफाल कालोनी जयंत ने रिपोर्ट दर्ज कराया थी कि उसका 16 वर्षीय लड़का दिनांक 09 फरवरी को करीबन 10.30 बजे घर से बाजार जाने को कहकर निकला जो घर वापस नही आया है, जिसकी कई जगह पता तलाश करने के बाद भी कुछ पता नहीं चला। फरयादी की रिपोर्ट पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन प्राप्त कर चौकी प्रभारी ने धारा 137 (2) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। इस दौरान साइबर सेल की मदद से बालक के मोबाइल लोकेशन को ट्रेस किया गया। जो सूरत गुजरात की थी। उपनिरीक्षक सुधाकर सिंह परिहार ने एक टीम गठित कर अपहृत बालक की दस्तयाबी हेतु गुजरात रवाना की गई। जो अपहृत बालक को शनिवार को दिल्ली गेट सूरत गुजरात से दस्तयाब कर लाया गया है। उक्त कार्यवाही में चौकी प्रभारी जयंत उनि सुधाकर सिंह परिहार सउनि रवि गोस्वामी, प्र०आर० सुनील मिश्रा आर0 महेश पटेल की सराहनीय भूमिका रही है।