उ. प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में 8 मार्च को राष्ट्रीय लोक अदालत

उ. प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में 8 मार्च को राष्ट्रीय लोक अदालत

निष्पक्ष जन अवलोकन।मनीष सिंह जादौन उरई (जालौन)। उ. प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में 08 मार्च 2025 को आयोजित की जाने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता सुनिश्चित किये जाने हेतु जनपद न्यायाधीश अचल सचदेव के कुशल मार्ग दर्शन में आज जिला अग्रणी बैंक प्रबन्धक एवं जिले के समस्त बैंको के अधिकारियों के साथ समन्वय बैठक जिला दीवानी न्यायालय परिसर में सम्पन्न हुयी। सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण/अपर जिला जज राजीव सरन ने सभी बैंक प्रबन्धकों से कहा कि बकाया ऋण के ऐसे मामले जिनमें सुलह-समझौते की सम्भावना हो किन्तु वह पूर्व की लोक अदालतों में नियत न किये गये हो, को प्राथमिकता के आधार पर आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत हेतु चिन्हित किया जाना चाहिये। ऐसे चिन्हित मामलों की सूची और उनके दावे, वादपत्र तत्काल तैयार कराकर अतिशीघ्र अग्रिम कार्यवाही हेतु जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यालय में दाखिल किया जाये। उन्होंने बैंक प्रबन्धकों को यह भी हिदायत दी कि मात्र संख्या बढाने के उद्देश्य से प्रकरणों की सूची न तैयार की जाये बल्कि इस बात पर जोर दिया जाये कि किस प्रकार से अधिक से अधिक ऋणी उपभोक्ताओं को लोक अदालत के मंच का लाभ मिल सके। इसके लिये बैंक प्रबन्धकों को चाहिये कि वह अपने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ यथा-आवश्यक वार्ता एवं इस सम्बन्ध समुचित कार्यवाही करके यह सुनिश्चित कर ले कि एनपीए की संख्या में कैसे कमी लायी जा सकती है। उन्होंने कहा कि सभी बैंक अधिकारी ऋणी उपभोक्ताओं को ब्याज में अधिक से अधिक छूट देने के लिये आवश्यक तैयारी पहले से कर ले। उन्होंने कहा कि विगत लोक अदालतों में कई बकायेदार रकम जमा करने को तैयार दिखायी दिये थे लेकिन बैंकर्स ने उन्हें अपेक्षित सहयोग नहीं दिया। ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति इस बार नहीं होनी चाहिये। बैंकों के अधिकारियों को अवगत कराया गया कि इस लोक अदालत हेतु बैंकों के बकाया ऋण, एनपीए से सम्बन्धित मामले प्री-लिटिगेशन केस के रूप में चिन्हित किये जा रहे हैं, जिनमें कम से कम दो बार नोटिस भेजे जाये तथा नोटिसों के प्रेषण के साथ राष्ट्रीय लोकअदालत के प्रचार-प्रसार हेतु पैम्फलेट्स का भी वितरण किया जाये। बैठक में जिला अग्रणी बैंक प्रबन्धक प्रतिनिधि सर्व अमन कुमार, जेडीसी बैंक के वरिष्ठ शाखा प्रबन्धक अरविन्द कुमार सिंह, भारतीय स्टेट बैंक प्रबन्धक सुरजीत सिंह, आर्यावर्त बैंक कृश्णकान्त, बैंक आफ बड़ौदा से नरेश कुमार मीना, कैनरा बैंक से विवेक कुमार, पंजाब एण्ड सिंध बैंक से शरद नागर, बैंक आफ महाराष्ट्र सुश्री श्रेया सिंह, एक्सिस बैंक श्री विकास द्विवेदी आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।