अभिनय अकादमी की तीन दिवसीय एक्टिंग वर्कशॉप संपन्न,प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित

अभिनय अकादमी की तीन दिवसीय एक्टिंग वर्कशॉप संपन्न,प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित

निष्पक्ष जन अवलोकन

प्रमोद सिन्हा

गाजीपुर: नगर के मुहल्ला आमघाट में महिला डिग्री कॉलेज के पास में स्थित अभिनय अकादमी की गाज़ीपुर शाखा में तीन दिवसीय एक्टिंग वर्कशॉप संपन्न हुआ जनपद गाजीपुर के विभिन्न स्थानों तथा अन्य जनपदों से आये हुए लगभग 30 नवोदित कलाकारों ने भाग लिया, मुंबई से आए एक्टिंग गुरु प्रशांत श्रीवास्तव ने कलाकारों को अभिनय की सबसे आवश्यक विद्या नव रस के बारे में विस्तार से बताया इसके साथ ही उन्होंने नाट्य शास्त्र में लिखित अभिनय की सभी बारीकियों से भी अवगत कराया । प्रशांत सर ने प्रेस से बातचीत में बताया कि वर्तमान समय में स्कूली शिक्षा के साथ ही अन्य रचनात्मक कला की शिक्षा भी बेहद जरूरी है जिसमें अभिनय की शिक्षा बेहद महत्वपूर्ण है अभिनय सीखने के बाद व्यक्ति का संपूर्ण विकास होता है जिसके बाद वो केवल फिल्म या थिएटर तक ही सीमित नहीं रहता बल्कि एक संभ्रांत नागरिक भी बनता है । गाजीपुर शाखा के डायरेक्टर संजीव अरुण कुमार ने बताया की वर्तमान में हमारी संस्था अभिनय एकेडमी गाजीपुर में एकमात्र संस्था है जिसमें अभिनय के साथ ही संगीत ,गिटार, हारमोनियम ,नृत्य ,पेंटिंग इत्यादि एक ही छत के नीचे सिखाया जाता है इस कारण से हमारा दायित्व और बढ़ जाता है की हम गाजीपुर में सबसे बेहतरीन सुविधाएं उपलब्ध करवाए जिससे विद्यार्थी गाजीपुर में भी रहते हुए भी वो सारे गुर सीख ले जिसे सीखने के लिए सम्भवतः उसे बड़े शहरों की तरफ जाना पड़ेगा, जिसका वहन शायद सभी लोग न कर पाए इसीलिए हमारी संस्था यह सुनिश्चित करती है की कम से कम फ़ीस में विद्यार्थियों को उपलब्ध कोर्स सिखाया जाये। आज आखिरी दिन वर्कशॉप में प्रतिभाग करने वाले सभी प्रतिभागियों को देवेंद्र प्रताप सिंह (जिला सहायक अभियोजन अधिकारी) राजीव यादव ( व्यवसायी, छत्तीसग़ढ) तथा प्रशांत श्रीवास्तव ( फाउंडर ,अभिनय एकेडमी मुंबई) को प्रमाण पत्र वितरित किया तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी।इस अवसर पर कलाकारो के अतिरिक्त रजनीश मिश्रा, अंकित राय, विद्या शंकर