हस्तशिल्प प्रदर्शनी का हुआ भव्य शुभारंभ

हस्तशिल्प प्रदर्शनी का हुआ भव्य शुभारंभ

निष्पक्ष जन अवलोकन। बदरूजमा चौधरी। बलरामपुर। चौक बाजार में बर्तन मार्केट के सत्यम सिंह हाल में हस्तशिल्प प्रदर्शनी का उद्घाटन 17 मार्च को सायंकाल हुआ। उद्घाटन संजय शर्मा, नगर अध्यक्ष, व्यापार मण्डल, बलरामपुर द्वारा किया गया। इस प्रदर्शनी में अनुसूचित जनजाति के शिल्पियों द्वारा तैयार प्रसिद्ध, आकर्षक एवं उपयोगी हस्तशिल्प सामग्रियों का अनुपम संग्रह जनता को समर्पित किया गया है। इस प्रदर्शनी में कढ़ाई (इम्ब्रायडरी) शिल्प के अतिरिक्त टेराकोटा, कुरैशिया व जरी आदि शिल्पों के उत्कृष्ट उत्पाद प्रदर्शन एवं बिक्री हेतु रखे गये हैं। यह 10 द्विवसीय अनूठी प्रदर्शनी 26 मार्च 2025 तक चलती रहेगी। इस अवसर पर उद्घाटनकर्ता व्यापार मण्डल, बलरामपुर के नगर अध्यक्ष श संजय शर्मा ने अनुसूचित जनजाति के शिल्पियों द्वारा तैयार उत्पादों की प्रशंसा करते हुए कहा कि दूर-दूर तक इन शिल्पियों ने अपने अप्रतिम उत्पादो से उत्तम छवि बनायी है। शर्मा ने कहा कि हम सबको मिलकर अनुसूचित जनजाति के इन शिल्पियों का उत्साहवर्द्धन करना चाहिए ताकि ये शिल्पी और अधिक सामर्थ्य के साथ अपने हुनर का प्रदर्शन करते रह सकें। विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित प्रसिद्ध समाजसेवी व ग्राम प्रधान भरत लाल कसौधन ने हस्तशिल्प प्रदर्शनी के आयोजक पाटन देवी हैण्डीक्राफ्ट प्रोड्यूसर कम्पनी लि० के प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि हम विकास आयुक्त (हस्तशिल्प), वस्त्र मंत्रालय, भारत सरकार का आभार व्यक्त करते है कि इसमे अनुसूचित जनजाति के शिल्पियों के उत्पादों की लाभकारी बिक्री कराने और उनका जीवन स्तर उंचा उठाने के महती कार्य हेतु इस प्रदर्शनी का सफलतापूर्वक आयोजन कराया। अतिथि के रूप में व्यापार मण्डल के कोषाध्यक्ष सुनील सिंह व वरिष्ठ समाजसेवी सर्व प्रताप सिंह व विशाल सैनी ने भी शिल्पियों का उत्साहवर्द्धन किया। ग्रामीण विकास संस्थान के मंत्री सुनील साहनी ने अनुसूचित जनजाति के शिल्पियो के कल्याण और उनके आर्थिक विकास की विभिन्न महत्वपूर्ण योजनाओं के बारे मे बताते हुए उनका लाभ उठाने हेतु शिल्पियो से आग्रह किया। पाटन देवी हैण्डीक्राफ्ट प्रोड्यूसर कम्पनी लि०, बलरामपुर के प्रबन्ध निदेशक सैय्यद दानिश जमाल, निदेशक रजई निराला, राजकुमार व विन्ध्याचल आदि ने उद्घाटनकर्ता शर्मा, विशिष्ट अतिथि कसौधन व अन्य अतिथियों आदि सहित उपस्थित गणमान्य लोगो का स्वागत किया और उनकी गरिमामयी उपस्थिति हेतु आभार व्यक्त किया।