भक्तों ने किया महाकाल का श्रृंगार, राधा-कृष्ण के साथ खेली होली
निष्पक्ष जन अवलोकन

निष्पक्ष जन अवलोकन। प्रशांत जैन। बिल्सी(बदायूँ)। नगर के मुख्य बाजार स्थित कुटी मंदिर बीती सोमवार की रात होली पर्व के उपलक्ष्य में बाबा महाकाल का भव्य श्रृंगार किया गया। इससे पहले यहां सभी भक्तों ने रुद्राभिषेक कर विभिन्न अनुष्ठान किए। इसके बाद बाबा के भक्तों ने राधा-कृष्ण के साथ फूलों की होली खेली। भक्तों ने हर-हर महादेव और ओम नमः शिवाय के जयघोष के साथ उत्साहपूर्वक भाग लिया। इसके बाद संगीतमय संध्या कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें भजन गायक मंडल द्वारा शिव महिमा और होली के भजनों की प्रस्तुति दी गई। भजनों की धुन पर श्रद्धालु झूम उठे और माहौल भक्तिमय हो गया। बाद में बाबा महाकाल की आरती करके प्रसाद वितरण किया गया। बाबा महाकाल के भव्य श्रृंगार के दर्शन के लिए नगर के लोगों का ताता लगा रहा। इस मौके पर मुन्ना बाबू वार्ष्णेय, कुलदीप वार्ष्णेय, उमेश वार्ष्णेय, रंजन महेश्वरी, पंकज वार्ष्णेय, कुलदीप माथुर, सौरभ सांवरिया, बीना वार्ष्णेय, पि्रंयका वार्ष्णेय, सोनी माथुर आदि मौजूद रहे। इधर नगर के मुख्य बंबा चौराहे के निकट बाजार स्थित शिव शक्ति भवन मंदिर में भी भोलेनाथ के भक्तों ने महाकाल का भव्य श्रृंगार कर विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान कर प्रसाद का वितरण किया।