राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ उपनगर जयंत के द्वारा होली मिलन समारोह यज्ञशाला मंदिर में संपन्न हुआ

निष्पक्ष जन अवलोकन! सोनू वर्मा! सिंगरौली / (जयंत) उपनगर जयंत होली मिलन समारोह यज्ञशाला मंदिर परिसर में होली मिलन संघ परिवार द्वारा बड़े धूमधाम से खूब उड़े रंग गुलाल कार्यकर्ताओं ने खेली होली रंग गुलाल से फगुआ, संगीत और रंग गुलाल पारंपरिक तरीके से त्योहार को मनाया गया सभी कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे से गुलाल लगाया एवं प्रेम के साथ एक दूसरे को गले मिले एवं मुंह मीठा कराया गया एवं होली की शुभकामनाएं दी कार्यकर्ताओं ने खूब फगुआ व संगीत की ध्वनि में थिरकते दिखाई दिए बाद में सभी कार्यकर्ताओं ने रंग अबीर से होली खेले एक दूसरे के रंग से सराबोर कर दिए होली मिलन समारोह में मुख्य रूप से माननीय जिला संघ चालक जी का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ एवं उनके साथ माननीय नगर संघ चालक, जिला प्रचारक, नगर प्रचारक, उप नगर कार्यवाह जी ,उप नगर टोली एवं सैकरों स्वयंसेवक उपस्थित रहे