साईं पीजी कॉलेज को एमएसएमई प्रादेशिक पुरस्कार, प्रबंधक विपिन राठौर होंगे सम्मानित

साईं पीजी कॉलेज को एमएसएमई प्रादेशिक पुरस्कार, प्रबंधक विपिन राठौर होंगे सम्मानित

निष्पक्ष जन अवलोकन।

विजयराम जायसवाल।

फतेहपुर (बाराबंकी)। बेलाहरा रोड पर स्थित साईं पीजी कॉलेज को शिक्षा सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए एमएसएमई प्रादेशिक पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। दिनांक 24 जनवरी को लखनऊ में आयोजित एक समारोह में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा कॉलेज के प्रबंधक विपिन राठौर को “उद्यमी विशिष्ट पुरस्कार” प्रदान किया जाएगा।

यह पुरस्कार साईं पीजी कॉलेज को कौशल विकास, रोजगारोन्मुख प्रशिक्षण तथा आत्मनिर्भर भारत के लक्ष्य को बढ़ावा देने के लिए किए जा रहे सराहनीय प्रयासों के लिए दिया जा रहा है। शिक्षा के क्षेत्र में नवाचार, गुणवत्तापूर्ण शैक्षणिक वातावरण उपलब्ध कराने तथा युवाओं को स्वरोजगार के लिए प्रेरित करने में कॉलेज की महत्वपूर्ण भूमिका को इस सम्मान के माध्यम से मान्यता मिली है।

इस उपलब्धि से क्षेत्र के शिक्षाविदों, विद्यार्थियों एवं अभिभावकों में खुशी और उत्साह का माहौल है।