भदोही में खादी तथा ग्रामोद्योगी प्रदर्शनी का डीएम ने किया शुभारम्भ

भदोही में खादी तथा ग्रामोद्योगी प्रदर्शनी का डीएम ने किया शुभारम्भ
भदोही में खादी तथा ग्रामोद्योगी प्रदर्शनी का डीएम ने किया शुभारम्भ

निष्पक्ष जन अवलोकन।

अनिल तिवारी।

भदोही। उत्तर प्रदेश खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा खादी उत्सव 2025 के अवसर पर आयोजित आत्म निर्भर भारत अभियान के तहत वोकल फ़ॉर लोकल की थीम पर जनपद स्तरीय खादी तथा ग्रामोद्योगी प्रदर्शनी का आयोजन विभूति नारायण राजकीय इंटर कॉलेज ग्राउंड ज्ञानपुर में किया गया है। विशाल प्रदर्शनी का भव्य शुभारंभ जनपद के जिलाधिकारी विशाल सिंह ने किया। यह प्रदर्शनी 12 जनवरी 2025 तक चलेगा। प्रदर्शनी में खादी उत्पाद:* सूती खादी, ऊनी खादी, रेशम खादी, पॉली खादी, रेडीमेड वस्त्र, साड़ियां, सूट, मोजा, जैकेट, और खादी कंबल। ग्रामोद्योग उत्पाद जैसे, अगरबत्ती, शहद, साबुन, हर्बल उत्पाद, अचार, मुरब्बा, आयुर्वेदिक उत्पाद, चूर्ण, नमकीन, कश्मीरी ड्राई फ्रूट्स, और रेडीमेड वस्त्र, जैकेट एवं खादी कंबल आदि विभाग द्वारा वित्तपोषित इकाइयों द्वारा लगाया है। प्रदर्शनी में कुल 34 दुकाने है जिसमें 4 दुकाने भदोही जनपद के उद्यमियों के बाकी अन्य दुकाने मिर्ज़ापुर, प्रतापगढ़, कुशीनगर, कश्मीर और उत्तराखंड समेत अन्य जगहों से है।