प्रयागराज में बोलेरो में ट्रक ने मारी टक्कर:3 महिला सहित 7 गंभीर रूप से घायल, महाकुंभ से स्नान करके वापस आ रहे थे
निष्पक्ष जन अवलोकन विजय शुक्ला
प्रयागराज के फूलपुर कोतवाली क्षेत्र में एक बड़ा सड़क हादसा हुआ, जिसमें कुंभ मेला स्नान से लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी बोलेरो में एक तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। इफको पुलिस चौकी के पास भरौटी तिराहे पर हुए इस हादसे में बोलेरो में सवार तीन महिलाएं और चार पुरुष गंभीर रूप से घायल हो गए।घटना उस समय हुई जब ट्रक चालक ने अचानक गाड़ी मोड़ने का प्रयास किया और पीछे से आ रही श्रद्धालुओं से भरी बोलेरो से टकरा गया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रक का डीजल टैंक फट गया और सड़क पर तेल फैल गया। इससे एक नई समस्या खड़ी हो गई, क्योंकि फैले हुए तेल की वजह से बाइक सवार फिसलकर गिरने लगे।स्थानीय ग्रामीणों ने तत्काल कार्रवाई करते हुए सभी घायलों को निजी वाहनों से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फूलपुर पहुंचाया। पुलिस ने भी त्वरित कार्रवाई की और ग्रामीणों के सहयोग से सड़क पर फैले डीजल पर धूल और मिट्टी डालकर किसी बड़ी दुर्घटना को टालने में सफलता प्राप्त की। पुलिस मामले की जांच कर रही है।