देवर से प्रेम प्रसंग के चलते पत्नी ने करा दी पति की हत्या, एसएसपी ने किया खुलासा

पत्नी ने देवर को पाने के लिए साढ़े तीन लाख रूपये में सौदा तय करके कराई पति की हत्या

देवर से प्रेम प्रसंग के चलते पत्नी ने करा दी पति की हत्या, एसएसपी ने किया खुलासा

निष्पक्ष जन अवलोकन। 

नितिन दीक्षित।

इटावा। जनपद में बढ़पुरा थाना क्षेत्र के मानिकपुर रोड पर यमुना नदी के पास बीते शनिवार को एक युवक का शव मिला था। जिसकी पहचान मृतक के पिता तहसीलदार ने अपने पुत्र मनोज राजपूत उम्र 40 वर्ष के रूप में की थी , मनोज अपने माता पिता का इकलौता पुत्र था । जिसकी शादी करीब 16 वर्ष पूर्व हुई थी. 13 और 09 साल के इनके दो बच्चे है।  

घटना के बाद मृतक के पिता तहसीलदार पुत्र रामपूते निवासी खेड़ापती, थाना इकदिल ने बढ़पुरा थाने पर हत्या की आशंका जताते हुए राहुल एवं रोहित के खिलाफ तहरीर दी थी । तहसीलदार ने अपनी बहु पर भी हत्या की आशंका जताई थी। जिसके बाद जनाद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय वर्मा ने तत्काल क्षेत्राधिकारी जसवन्तनगर नागेन्द्र चौबे को घटना की सत्यता की जाँच हेतु निर्देशित किया। पुलिस ने हत्या के आरोप में राहुल और रोहित पुत्र रामभरोसे निवासी ग्राम बुसा थाना इकदिल तथा मृतक की पत्नी को  गिरफ्तार किया । 

पकड़े गये अभियुक्तों से पुलिस द्वारा कड़ाई से पूछताछ की गयी तो रोहित द्वारा बताया गया कि मैं रिश्ते में मनोज का ममेरा भाई लगता हूँ.  जिस कारण उसका घर आना-जाना लगा रहता था इसी के चलते मेरा मनोज की पत्नी से पिछले एक वर्ष से प्रेम प्रसंग हो गया था तथा मनोज अपनी पत्नी को मारता-पीटता एवं परेशान करता था इसी कारण से उसकी पत्नी ने मनोज की हत्या करने के लिये मुझे साढ़े तीन लाख रूपये देने की बात कही और मुझे पंद्रह हजार रूपये एडवान्स दे दिये थे । 
इसलिये मैं बीते 3जनवरी की रात्रि को अपने भाई राहुल तथा मनोज की पत्नी के साथ षडयन्त्र करके मनोज को नुमाइश दिखाने के बहाने घर से बाहर ले गया और उसे शराब पिलायी जब वह नशे में हो गया तो उसके सिर पर ईंट से कई बार करके उसकी हत्या कर दी. तथा शव को यमुना में बहाने के लिये मोटर साइकिल पर रखकर ले जा रहे थे तभी मोटर साइकिल अनियंत्रित हो गयी जिससे उसका शव यमुना पुल से करीब 01 किलोमीटर मानिकपुर जाने वाले रास्ते पर गिर गया और हम लोग वहाँ से भाग गये ।

मामले का खुलासा करते हुए एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने बताया की मनोज की पत्नी का ममेरे देवर रोहित से प्रेम संबंध चल रहा था। जिसने अपने पति को रस्ते से हटाने के लिए रोहित से साढ़े तीन लाख रूपये तय किए थे और पंद्रह हजार रूपए एडवान्स दिए थे । उसके बाद रोहित ने अपने सगे भाई राहुल के साथ मनोज को बुलाकर शराब पिलाई और वहीं ईंट से कई बार करके हत्या कर दी थी । घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल ईंट , एक पल्सर मोटर साईकिल बरामद हुई है।