तेज आवाज को लेकर हुआ झगड़ा, तीन पर हुई कार्रवाई

निष्पक्ष जन अवलोकन

तेज आवाज को लेकर हुआ झगड़ा, तीन पर हुई कार्रवाई

निष्पक्ष जन अवलोकन। प्रशांत जैन। बिल्सी(बदायूँ)। नगर के सिरासौल मार्ग पर स्थित गौसिया मजिस्द के निकट के एक बिस्कुट बेचने वाले तेज आवाज में साउंड बजा रहता था। जिसको लेकर कुछ दुकानदारों ने इसका विरोध किया तो दोनों पक्षों में झगड़ा हो गया। जिसमें तीन घायल हो गए। घटना की सूचना थाना पुलिस को दी गई। जिसपर पुलिस ने तीन लोगों को शांतिभंग के आरोप में कार्रवाई करते एसडीएम कोर्ट में पेश किया है। मिली जानकारी के मुताबिक नगर के मोहल्ला संख्या चार निवासी राजीव कुमार ठेला पर नगर के सिरासौल रोड पर बिस्कुट रख बेच रहा था। इसी दौरान गौसिया मजिस्द के निकट एक दुकानदार राकेश कुमार ने तेज आवाज का विरोध किया। जिसके बाद दोनों पक्षों में कहासुनी होने के बाद झगड़ा हो गया। देखते-देखते दोनों ओर से मारपीट होने लगी। जिसमें राकेश कुमार, आयुष और राजीव कुमार मामूली तौर पर घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों को हिरासत में ले लिया। जिसके बाद तीन लोगों को शांतिभंग के आरोप में कार्रवाई करते एसडीएम कोर्ट में पेश किया है।