जिला विपणन अधिकारी कार्यालय पर किसान नेताओं ने दिया धरना
निष्पक्ष जन अवलोकन/अमर नाथ शर्मा सोनभद्र। किसान नौजवान संघर्ष मोर्चा के संयोजक संदीप मिश्रा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने जिला विपणन अधिकारी कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन किया। बाद मोर्चा के संयोजक संदीप मिश्रा ने क्रय केन्द्रों पर उत्पन्न समस्याओं के बावत कृषि मंत्री को संबोधित ज्ञापन जिला विपणन अधिकारी अमित चौधरी को दिया। मोर्चा के संयोजक ने कहा कि क्रय केन्द्रों पर दस कुंटल 80 किलो प्रति वीघा के हिसाब से किसानों के धान की खरीद की जा रही है। इस व्यवस्था से जनपद के बड़े किसान काफी परेशान है। निर्धारित मानक से उपर धान की खरीद न किए जाने से किसानों को मजबूरी में बिचौलियों का सहारा लेना पड़ रहा है। मांग की कि निर्धारित मानक में इजाफा करते हुए बीस कुण्टल प्रति विघा की दर से धान की खरीद की जाए। कहा कि पिछले वर्ष पैदावार कम होने पर भी सोलह कुंटल प्रति विघा के हिसाब से धान की खरीद की गयी थी। इस वर्ष पैदावार काफी अच्छा होने के बावजूद आखिरकार किन कारणों से खरीद मानक कम किया गया है, इस मामले की उच्च स्तरीय जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। कहा कि वर्तमान समय में जनपद के धान क्रय केन्द्रों पर किसानों के हाईब्रिड धान की खरीद नहीं की जा रही है। किसानों के हाईब्रिड धान की खरीद शत प्रतिशत की जाए। मौके पर लव चौबे, नगेन्द्र पटेल, सत्रुधन बिन्द, संजय बियार, विजय बिन्द, दिनेश चेरो, परमा पटेल, रामू पटेल, विजय मौर्य, शिव बिन्द आदि मौजूद रहे।