जंग ए आजादी में ग्राम कटका का है अभूतपूर्व योगदान

जंग ए आजादी में ग्राम कटका का है अभूतपूर्व योगदान

सिरौली गौसपुर बाराबंकी निष्पक्ष जन अवलोकन अजय रावत प्रथम विश्व युद्ध की जंग ए आजादी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली ग्राम पंचायत कटका में लगा हुआ विजय स्तंभ आज भी रण बांकुरों की विजय गाथा का बखान कर रहा है । विकासखंड सिरौली गौसपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत कटका के 26 युवक बिना किसी प्रशिक्षण के प्रथम विश्व युद्ध 1914 - 1919 में फौज में गए थे युद्ध समाप्त होने के पश्चात जब वे वापस आए तो अंग्रेजों भारत छोड़ो अभियान के अंतर्गत रेशमी रुमाल तहरीक से वे जुड़ गए और अंग्रेजों के विरुद्ध बिगुल फूंकते रहे जिनकी विजय गाथाओं का वर्णन ग्राम पंचायत कटका में लगा इंफेंट्री सोल्जर के रूप में विजय स्तंभ आज भी विद्यमान है जिसमें इंग्लिश भाषा में फ्रॉम दिस विलेज 26 मैन वेंट टू द ग्रेट वार कटका 1914 - 1919 लिखा हुआ है जो आज भी जंगे आजादी में इस ग्राम पंचायत की विजय गाथा का बखान कर रहा है। इस संबंध में यहां के पूर्व प्रधान मोहम्मद जहीर बताते हैं की प्रथम विश्व युद्ध में इस ग्राम पंचायत के 26 ग्रामीणों ने अंग्रेजों से युद्ध में लोहा लिया था परंतु बहुत बड़े दुख की बात है की उनका नाम गजेटियर में नहीं दर्ज हो सका जिससे उनके परिजन अपने आप को उपेक्षित महसूस कर रहे हैं।