कार को ओवर टैक करने के चक्कर मे नशे मे धुत टैंकर चालक ने अपना आपा खोया सीधा जा गिरा नगर के बाईपास रोड पर स्थिति सैदवे तालाब मे मालिक ने क्रेन बुलाकर टैंकर को निकलवाया

कार को ओवर टैक करने के चक्कर मे नशे मे धुत टैंकर चालक ने अपना आपा खोया सीधा जा गिरा नगर के बाईपास रोड पर स्थिति सैदवे तालाब मे मालिक ने क्रेन बुलाकर टैंकर को निकलवाया

निष्पक्ष जन अवलोकन/फैसल सिद्दीकी/फतेहपुर बाराबंकी। प्राप्त जानकारी के अनुसार कस्बे मे शराब के नशे मे टल्ली होकर शनिवार की देर रात लगभग 10 बजे के आस पास कोई अनहोनी होनी से हादसा होने से टला। लखनऊ डिपो से पेट्रोल डीजल की डिलिवरी करने के बाद टैंकर चालक शिवनारायण यादव टैंक खाली कर लौट रहा था। महमूदाबाद थाना क्षेत्र पैतेपुर गांव का रहने वाला शिवनारायण शराब के नशे मे टल्ली था। नगर के बायपास रोड पर राजकरन टीवीएस एजेंसी के सामने से आ रही एक कार को ओवरटेक करने के चक्कर मे नशे मे होने की वजह से अपना नियंत्रण खो दिया। टैंकर नंबर (UP/32-EN/6760)- कुछ समझता जब तक टैंकर सैदवा तालाब मे जा गिरा। वही राहगीरों की माने तो टैंकर पानी मे पलटा नहीं। टैंकर चालक को भी कोई खास चोट नहीं आई। इस घटना के बाद मौके पर अफरा तफरी का माहौल बन गया। चालक ने टैंकर को तालाब से निकालने का बहुत जी तोड़ से निकालने की कोशिश की लेकिन चालक की ये कोशिश नाकाम हुई। टैंकर के मालिक ने क्रेन बुलाकर टैंकर को बाहर निकलवाया। ये पूरी घटना पेट्रोल पम्प से टैंकर खाली लड़ लौटते समय हुई। जहाँ टैंकर तेल की डिलिवरी करने गया था।