ईसू मोदी क्लब ने बसंत पंचमी के मौके पर बांटी खिचड़ी
निष्पक्ष जन अवलोकन
बदायूं/बिल्सी । नगर के मोहल्ला संख्या 8 में ईशु मोदी क्लब की ओर से बसंत पंचमी के अवसर पर आज दुर्गा मंदिर से निकाले जाने वाले बसंत पंचमी जुलूस में उपस्थित श्रद्धालुओं को खिचड़ी बांटी गई व राहगीर चलते लोगों को भी प्रसाद स्वरूप खिचड़ी वितरण किया गया इस मौके पर इशू वार्ष्णेय ,रवि शाक्य, वैभव वार्ष्णेय ,लक्ष्य वार्ष्णेय ,पीयूष वार्ष्णेय ,योगेश वार्ष्णेय ,पीयूष बाबू वार्ष्णेय, हिमांक प्रकाश का विशेष योगदान रहा ।।