आराम को त्याग कर जो पुरुषार्थ करता है वही सच्चे अर्थों में देशभक्त: बीके शर्मा प्राचार्य। डायट शिवरामपुर चित्रकूट

आराम को त्याग कर जो पुरुषार्थ करता है वही सच्चे अर्थों में देशभक्त:  बीके शर्मा प्राचार्य।  डायट शिवरामपुर चित्रकूट
आराम को त्याग कर जो पुरुषार्थ करता है वही सच्चे अर्थों में देशभक्त:  बीके शर्मा प्राचार्य।  डायट शिवरामपुर चित्रकूट

निष्पक्ष जन अवलोकन। । शिवसंपत करवरिया। चित्रकूट।77 वाँ गणतंत्र दिवस डायट शिवरामपुर में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया इस अवसर पर सैकड़ों प्रशिक्षु शिक्षकों की उपस्थिति में झंडा फहराते हुए बेसिक शिक्षा मंत्री व निदेशक राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद के संदेश को पढ कर सुनाया गया तत्पश्चात डायट के प्रशिक्षण सभागार देश के अमर सेनानियों पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर माननीय प्राचार्य द्वारा उनके प्रति कृतज्ञता ज्ञापित किया गया । प्रशिक्षु शिक्षकों द्वारा देशभक्ति गीत, देश सेवा से ओत प्रोत भाषण तथा अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति की गई। इस अवसर पर बोलते हुए प्रचारक बीके शर्मा द्वारा प्रशिक्षु शिक्षकों के लिए कर्तव्य परायणता एवं देश सेवा से संबंधित प्रेरणा दी गई। इस अवसर पर संस्थान की वरिष्ठ प्रवक्ता नीलम यादव एवं अन्य प्रवक्तगण मौजूद रहे कार्यक्रम के समापन के समय प्रशिक्षु शिक्षकों को मिष्ठान वितरित किया गया।