शिवरात्रि पर कर सकेंगे द्वादश ज्योतिर्लिंग के दर्शन-महेश पाठक

शिवरात्रि पर कर सकेंगे द्वादश ज्योतिर्लिंग के दर्शन-महेश पाठक

शिवरात्रि पर लोग कर सकेंगे द्वादश ज्योतिर्लिंग के दर्शन - महेश पाठक निष्पक्ष जन अवलोकन राहुल शर्मा मथुरा।भगवान श्री कृष्ण की जन्मस्थली मथुरा में यमुना पल्लीपार धर्मनगर पर एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया इस प्रेस वार्ता के माध्यम से श्री माथुर चतुर्वेद परिषद के मुख्य संरक्षक एवं अखिल भारतीय तीर्थ पुरोहित महासभा के मुख्य संरक्षक महेश जी पाठक ने कहा के सोमनाथ जी के दर्शन करने में गया मुझे वहां प्रेरणा मिली कि द्वादश ज्योतिर्लिंग को मथुरा लाया जाए उन्हें सव्य करके मथुरा लाया गया और एटीवी नगर में 23 और 24 जनवरी को यह प्राण प्रतिष्ठा हुई और उसके बाद आम जनमानस जो द्वादश ज्योतिर्लिंग के दर्शन करने नहीं जा पाते हैं उनका ध्यान रखते हुए भोले बाबा की कृपा से द्वादश ज्योतिर्लिंग की स्थापना यमुना पल्ली पार धर्मनगर पर की गई आज उसे स्थापना के बाद लोग इस महा शिवरात्रि के पर्व पर जाकर द्वादश ज्योतिर्लिंग के दर्शन कर सकते हैं यह बात प्रेस वार्ता के माध्यम से महेश पाठक जी ने की प्रेस वार्ता में परिषद के संरक्षण गिरधारी लाल पाठक नवीन नगर संजय एल्पलाइन संदीप चतुर्वेदी नीरज चतुर्वेदी संजय मंत्री अरुण कुमार शर्मा अमित चतुर्वेदी अमित पाठक विनोद चतुर्वेदी आदि कई लोग उपस्थित थे प्रेस वार्ता का संचालन परिषद के महामंत्री राकेश तिवारी एडवोकेट ने किया