राजनीति का धर्म होता है, धर्म की राजनीति गलत - विशाल सिंह, उ०प्र० युवा कांग्रेस अध्यक्ष (पूर्वी)

राजनीति का धर्म होता है, धर्म की राजनीति गलत - विशाल सिंह, उ०प्र० युवा कांग्रेस अध्यक्ष (पूर्वी)

निष्पक्ष जन अवलोकन

प्रमोद सिन्हा

 गाजीपुर, जिला कांग्रेस कार्यालय पर उत्तर प्रदेश युवा कांग्रेस (पूर्वी) के ओजस्वी अध्यक्ष माननीय विशाल सिंह की अध्यक्षता में एक आवश्यक बैठक हुई, जिसमें युवा कांग्रेस के कर्मठ नेता धर्मेंद्र कुमार और हरे कृष्ण यादव के साथ पचास से ज्यादा युवा साथियों ने युवा कांग्रेस की सदस्यता ली, बैठक में संगठन को लेकर विस्तार से चर्चा हुई और मौजूदा भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ मोर्चा लेने की रणनीति बनी, विशाल सिंह ने कार्यकर्ताओं का आह्वान करते हुए कहा कि सांसद राहुल गांधी जी के नेतृत्व में पार्टी युवाओं को संगठन से जोड़ कर नए जनाधार को कांग्रेस की नीतियों से जोड़ने का कार्य कर रही है, कॉलेजों और शिक्षण संस्थानों में संगठन की पकड़ मजबूत करने में आप सभी लोग जुटे जाइए, उन्होंने कहा कि राजनीति की भी एक मर्यादा होती है, राजनीति एक धर्म है, धर्म की राजनीति गलत है और आज मौजूदा भाजपा सरकार धर्म आधारित राजनीति करके समाज को बांटने का काम कर रही है, जो गलत है। वहीं युवा कांग्रेस के लोकप्रिय और कर्मठ नेता धर्मेंद्र कुमार ने सरकार की नीतियों पर निशाना साधते हुए बताया कि मौजूदा भारतीय जनता पार्टी सरकार धर्म को आधार मानकर राजनीति कर रही है, महंगाई और भ्रष्टाचार चरम पर है। युवा बेरोजगार घूम रहे हैं। इस अवसर पर निवर्तमान जिलाध्यक्ष सुनील राम, निवर्तमान शहर अध्यक्ष संदीप विश्वकर्मा, पीसीसी अजय श्रीवास्तव, आलोक यादव, धर्मेंद्र कुमार, मंगल यादव, अमित कुमार, चंद्रशेखर इत्यादि सैकड़ो लोग बैठक में उपस्थित रहे।