मानक के अनदेखी किया जा रहे हैं पुलिया का निर्माण अनियमितता कच्चे ईटों का प्रयोग किया जा रहा है

मानक के अनदेखी किया जा रहे हैं पुलिया का निर्माण अनियमितता कच्चे ईटों का प्रयोग किया जा रहा है

निष्पक्ष जन अवलोकन। बदरूजमा चौधारी। पचपेडवा - ग्राम पंचायत नवाडीह में पुलिया का निर्माण में काफी अनियमितता बरतने पर ग्रामीणों ने प्रदर्शन करते हुए बताया कि ग्राम पंचायत द्वारा कराए जा रहे पुलिया निर्माण में भारी मानक की अनदेखी की जा रही है मानक के अनुसार ईट, सीमेंट व बालू सामग्री का प्रयोग नहीं किया जा रहा है ज्यादा समय तक नहीं चलेगा पुलिया टूट जाएगा लगी है तथा कच्ची ईटों का बनाया जा रहा है ग्रामीण रमजान समीम कल्लू रहीम वसीम बेकारू मनीराम राधेश्याम आदि ने घटिया निर्माण की जांच कराए जाने की मांग की है इस बारे में खंड विकास अधिकारी धनंजय सिंह ने बताया कि शिकायत मिली है जांच की जाएगी।।