बड़े ही धूमधाम से निकल गई शिव बारात मथुरा

बड़े ही धूमधाम से निकल गई शिव बारात मथुरा

निष्पक्ष जन अवलोकन

राहुल शर्मा

मथुरा में आज शिव बारात बड़े ही धूमधाम के साथ भगवान श्री कृष्ण जन्म स्थान से निकाली गई यह बारात मथुरा के प्रमुख मार्ग भरतपुर गेट मंडी रामदास छता बाजार डीग गेट मंडी रामदास होते हुए निकाली गई जहां इसे बारात में भूत पिचाश और पिचासनी के साथ साथ भगवान शिव के गण बारात में शामिल हुए वहीं इस दौरान भूत पिचाश भगवान शिव की बारात में नाचते गाते हुए नजर आए यह नजारा आप बेहद अदभुद देखते बन रहा था । इस दृश्य को देखने के लिए प्रमुख मार्गो में भक्तों का जमावड़ा लग गया । बड़ी संख्या में भक्त भगवान शिव की बारात में शामिल हुए ।