डीएम व एसपी ने महाशिवरात्रि जुलुस के मार्ग का किया निरीक्षण
निष्पक्ष जन अवलोकन। अभिषेक सिंह।बहराइच। बहराइच के तहसील महसी अंतर्गत आगामी महाशिवरात्रि जुलूस के मार्ग का डीएम व एसपी ने किया भ्रमण, बता दे कि महराजगंज थाना क्षेत्र हरदी एवं कस्बा जैतपुर थाना क्षेत्र बौडी में आगामी महाशिवरात्रि जुलुस के मार्ग का भ्रमण किया तथा ग्राम रामपुर धोबिया हार में स्थित बुद्धेश्वर नाथ मंदिर का भ्रमण किया। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक नगर,उपजिला अधिकारी महसी, उप जिलाधिकारी नानपारा, क्षेत्राधिकार महसी डी के श्रीवास्तव,थाना खैरी घाट प्रभारी, हरदी थाना प्रभारी,खंड विकास अधिकारी,राजस्व निरीक्षक,लेखपाल,चौकी प्रभारी, ग्राम प्रधान समिति के अध्यक्ष के साथ बैठक भी की सभी को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।