अम्बेडकर जयन्ती के उपलप्क्ष में शेषपुर टुटरु से सहनी मऊ तक बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर की शोभा यात्रा निकाली गई

निष्पक्ष जन अवलोकन अजय कुमार रावत सिरौलीगौसपुर बाराबंकी। अम्बेडकर जयन्ती के उपलप्क्ष में क्षेत्र के शेषपुर टुटरु से बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर की शोभा यात्रा निकाली गई जो शेषपुर टुटरु से परसा,सहनीमऊ पहुंची जंहा बेचन छेदी लाल साहेब प्रसाद आदि ने स्वागत किया तत्पश्चात शोभायात्रा वापस शेषपुर टुटरु पंहुची ब्लाक प्रमुख रेनू वर्मा, यासिर किदवई प्रमोद कुमार रावत नन्हा, राजाराम गौतम नेता बसपा, ओमप्रकाश बी डी सी झगरु प्रसाद गौतम,रामजस गौतम अखिलेश कुमार यादव,महेश कुमार आदि ने बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर के चित्र पर माल्यार्पण कर उपस्थित लोगों से कहा कि बाबा साहेब का जीवन प्रासंगिक है हम सभी लोग उनके बताए हुए मार्ग पर चल कर शिक्षित बनो संगठित हो,संघर्ष करने के सपने को साकार करें।इस मौके पर बडी संख्या में ग्रामवासी मौजूद रहे।