जनपद मीरजापुर से प्रयागराज हाईवे NH 35 पर मालवाहक वाहनों के लिए नो एंट्री लागू

निष्पक जन अवलोकन। मनोज अग्रहरी। मीरजापुर। उत्तर प्रदेश जनपद मीरजापुर में जनहित और यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने के उद्देश्य से प्रयागराज से मीरजापुर हाईवे पर मालवाहक वाहनों के विंध्याचल से मीरजापुर प्रवेश पर सख्त पाबंदी लागू है। प्रशासन के निर्देश के अनुसार, पिछले कई महीनों से इस हाईवे पर सुबह 6:00 बजे से रात 10:00 बजे तक मालवाहक वाहनों का प्रवेश वर्जित कर दिया गया है। इस अवधि में हाईवे से गुजरने वाले भारी वाहन चालकों को वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करने की हिदायत दी गई है। ट्रैफिक पुलिस द्वारा नियमित चेकिंग अभियान भी चलाया जा रहा है, ताकि नियमों का पालन सुनिश्चित किया जा सके। नो एंट्री के नियम का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ चालान व अन्य कठोर कार्रवाई की जा रही है। प्रशासन का कहना है कि इस कदम से सड़क पर जाम की समस्या में कमी आई है और आम यात्रियों के लिए आवागमन पहले से अधिक सुरक्षित और सुविधाजनक हो गया है। साथ ही, दुर्घटनाओं में भी गिरावट दर्ज की गई है। यातायात विभाग ने वाहन स्वामियों और चालकों से अपील की है कि वे निर्धारित समय का पालन करें और सहयोग करते हुए व्यवस्था को सफल बनाने में मदद करें।