सूखे कुए में उतरते समय होने वाली दुर्घटनाओं के रोकथाम हेतु एडवाईजारी जारी

सूखे कुए में उतरते समय होने वाली दुर्घटनाओं के रोकथाम हेतु एडवाईजारी जारी

निष्पक्ष जान अवलोकन! सोनूवर्मा! सिंगरौली / क्षेत्रिय अधिकारी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने जानकारी देते हुयें अवगत कराया है कि प्रदेश के कई स्थानों में सूखे कुएं में उतरने से नागरिकों के मौत संबंधित दुर्घटनाएं को मध्य नजर रखते हुए मध्य प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड मुख्यालय भोपाल द्वारा सूखे कुएं में उतरने के दौरान अपनाई जाने वाली सावधानी तथा कण में उतरने से होने वाली कई तरह की दुर्घटनाओं के संबंध में जन जागरूक करने के लिए एडवाइजरी जारी की गई है। एडवाइजरी के अनुसार सूखे कुएं में उतरने से कई तरह की दुर्घटना हो सकती हैं जिनमें सूखे कुएं में उतरने से जहरीली गैस जिनमे कार्बन मोनोक्साईड, मिथेल, कार्बन डाई आक्साईड आदि गैसो के सम्पर्क में आने से बेहोसी घुटन एवं मृत्यु होने की संभावना, अक्सीजन की कमी एवं पानी का आचानक भर जना जैसी घटनायें शामिल है। जारी निर्देश अनुसार कुए में उतरने से पहले लालटेन के माध्यम से कुए के अंदर स्थित गैस का जायजा ले यदि लालटेन बुझ जाता है तो इसका मतलब है कि कुए में आक्सीजन की कमी या जहरीली गैस हो सकती है। बिना उचित प्रशिक्षण एवं सुरंक्षित उपकरणो के कुए में उतरने का प्रयास न करे तत्काल मदद के लिए आपातकालीन सेवाओं को सूचित करे। कुए के आस पास के क्षेत्र को खाली कराए ताकि अन्य लोग खतरे में न पड़े। दुर्घटना ग्रस्त व्यक्ति को सुरंक्षित रूप से कुए से बाहर निकालने के लिए उचित तकनीको का उपयोग करे। साथ ही तत्काल ही प्राथमिक चिकित्सा प्रदान करे। बचाव के दौरान ध्यान रखे कि इस कार्य में समय लगता है अपनी जान जोखिम में न डाले। सूखे कुए में दुर्घटना होने पर सबसे पहले आपातकाली सेवाओं को बुलाए प्रशिक्षित बचाव दल की प्रतिक्षा करना सबसे उचित कदम है। अपनी सुरंक्षा को प्राथमिकता देना और बचाव दल के निर्देशो का पालन करना महत्वपूर्ण है ताकि दुर्घटना ग्रस्त व्यक्ति को सुरंक्षित रूप से बचाया जा सके।