थाना शारदानगर पुलिस ने चोरी के एक पम्पिंग सेट(इंजन) के साथ एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार

थाना शारदानगर पुलिस ने चोरी के एक पम्पिंग सेट(इंजन) के साथ एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार

निष्पक्ष जन आलोकन

रोहित मिश्रा लखीमपुर खीरी

थाना शारदानगर पुलिस ने चोरी के एक पम्पिंग सेट(इंजन) के साथ एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार

लखीमपुर खीरी। पुलिस अधीक्षक खीरी संकल्प शर्मा के निर्देशन में थाना शारदानगर पुलिस टीम ने पंपिंग सेट चोरी के मामले में वांछित अभियुक्त रंजीत वर्मा पुत्र शम्भू दयाल निवासी बसहा माफी थाना फूलबेहड़ जनपद लखीमपुर खीरी को गिरफ्तार कर लिया थाना अध्यक्ष शारदा नगर बृजेश कुमार मौर्य ने बताया पंपिंग सेट चोरी के मामले में अभियुक्त को गिरफ्तार कर चोरी किया गया एक पम्पिंग सेट(इंजन) बरामद किया गया है और विधि कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया गया है।गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उ0नि0 शिव कुमार थाना शारदानगर खीरी, हे0का0 महावीर सिंह थाना शारदानगर खीरी, का0 सुनील यादव थाना शारदानगर खीरी, का0 रोहित गौतम थाना शारदानगर खीरी शामिल रहे।