भदोही पहुंचे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य

निष्पक्ष जन अवलोकन।
अनिल तिवारी।
भदोही। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने भदोही में आयोजित एक जनसभा में आतंकवाद पर जमकर बरसे, कहा कि पहलगाम आतंकी हमला से पूरा देश मर्माहत है, जिसकी सजा आतंकी और उनके संरक्षकों क़ो अवश्य मिलेगी। कहा कि भले ही अलग विचारधारा है लेकिन देश के सभी राजनीति दल के लोग आतंक के खिलाफ एकजुट है। डिप्टी सीएम ने भदोही में डीघ ब्लॉक क़ो सीतामढ़ी के नाम से प्रस्ताव बनाकर शासन क़ो भेजने की बात कही। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने समाजवादी और कांग्रेस पर जमकर बरसे और कहा कि 2047 तक अखिलेश यादव मुख्यमंत्री नहीं बनेगे। इसके अलावा डिप्टी सीएम ने किशुनदेवपुर रामलीला मैदान में स्वयं सहायता समूहों के स्टॉलों का निरीक्षण कर प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री आवास के लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र और चाभी वितरण किया। डिप्टी सीएम ने पूर्व एमएलसी बाबू पारसनाथ मौर्य के कार्यों की सराहना करते हुए नमन किया। डिप्टी सीएम ने जनपद के कुल 114 परियोजनाओ का लोकार्पण और शिलान्यास किया। डेंगूरपुर के पुल के बारे में कहा कि पुल अवश्य बनेगा। समाजवादी के शासन के कार्यकाल में बिजली आती नहीं थी और भाजपा के शासन के काल में बिजली जाती नहीं है। कहा कि भदोही में अपराधियों के बारे में कौन नहीं जानता था। लेकिन आज अपराधियों की जगह जेल है। कहा कि सपा केवल तुष्टिकरण की राजनीति करती थी। कार्यक्रम में जनपद के जनप्रतिनिधियों ने स्वागत किया। इस मौके पर भदोही सांसद डॉ बिनोद बिन्द, ज्ञानपुर बिधायक विपुल दूबे, औराई विधायक दीनानाथ भास्कर, जिलाध्यक्ष दीपक मिश्रा, कुंवर प्रमोद चंद मौर्य समेत भारी संख्या में लोग मौजद रहे।