विशेष बजट बैठक में पारित हुआ 2025-26 का 54 करोड़ का बजट।

निष्पक्ष जन अवलोकन। । शिवसंपत करवरिया। चित्रकूट। चित्रकूटधाम नगर पालिका परिषद की विशेष बजट बैठक मंगलवार को पालिका कार्यालय में सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता पालिका अध्यक्ष नरेंद्र गुप्त ने की, जबकि बैठक सचिव के रूप में अधिशाषी अधिकारी लाल जी मौजूद रहे। इस विशेष बैठक में वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए नगर पालिका परिषद का अनुमानित बजट 54.32 करोड़ रुपये आय एवं 52.96 करोड़ रुपये व्यय के रूप में प्रस्तुत किया गया, जिसे उपस्थित सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से पारित किया। बैठक में वित्तीय वर्ष 2024-25 की मूल आय 38.09 करोड़ रुपये एवं मूल व्यय 35.59 करोड़ रुपये को भी अनुमोदित किया गया। इसके अतिरिक्त तीन अन्य प्रस्तावों को भी बैठक में पारित किया गया। विशेष बजट बैठक में पालिका के अधिकांश सभासद उपस्थित रहे और सभी ने चर्चा में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। उपस्थित प्रमुख सभासदों में सुखदेवी, रानी, नीतू सिंह, पवन कुमार, संदीप, राजकमल वर्मा, राजकुमार, राजेश कुमार, विनय कुमार, सुनीता देवी, नीलम, हेमलता, ओंकार कुमार, पूजा, मोहम्मद लतीफ, बल्लूराम, कान्हा केशरवानी, शकुंतला गुप्ता, अनुज निगम, शंकर यादव, शैलेन्द्र सोनी, शुभम केशरवानी, सुखरनिया देवी और विनीत पयासी आदि सम्मिलित रहे। बजट बैठक में नगर पालिका परिषद के सभी विभागों के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे। इसमें अवर अभियंता शुभम तिवारी, राजस्व निरीक्षक राहुल पाण्डेय, सफाई एवं खाद्य निरीक्षक कमलाकांत शुक्ला, वरिष्ठ सहायक कर्मोत्तम सिंह, राजस्व लिपिक प्रवीन्द्र कुमार श्रीवास्तव, लेखा लिपिक सुभाष गुप्ता, निर्माण लिपिक ज्ञानचंद्र गुप्ता, सफाई लिपिक राजेन्द्रराम, प्रकाश निरीक्षक अशरफ खां सहित संपूर्ण स्टाफ मौजूद रहा। बैठक में नगर के समुचित विकास एवं नागरिक सुविधाओं के विस्तार पर भी विचार-विमर्श किया गया। अध्यक्ष नरेंद्र गुप्त ने आश्वासन दिया कि बजट का प्रयोग जनहित को सर्वोपरि रखते हुए पारदर्शिता के साथ किया जाएगा।