गहिला दुधैला ग्राम के नव युवकों द्वारा पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में कैंडल मार्च का आयोजन

गहिला दुधैला ग्राम के नव युवकों द्वारा पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में कैंडल मार्च का आयोजन

निष्पक्ष जन अवलोकन।

रामेश्वर विश्वकर्मा रुद्रपुरी।

रुद्रपुर। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम क्षेत्र में हुए आतंकी हमले के विरोध में गहिला दुधैला ग्राम के नव युवक संगठन द्वारा एक कैंडल मार्च का आयोजन किया गया। इस आयोजन में बड़ी संख्या में युवाओं ने हिस्सा लिया और आतंकवाद के खिलाफ अपनी एकजुटता तथा वीर शहीदों के प्रति अपनी श्रद्धांजलि व्यक्त की। कैंडल मार्च की शुरुआत ग्राम के मंदिर प्रांगण से हुई और मुख्य चौक तक युवाओं ने मोमबत्तियाँ जलाकर मार्च किया। हाथों में तख्तियाँ लिए और देशभक्ति के नारों के साथ, युवाओं ने पूरे गाँव में एकता और शांति का संदेश फैलाया। मार्च के अंत में शहीदों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन भी रखा गया। गहिला दुधैला ग्राम के इस कैंडल मार्च ने यह संदेश दिया कि पूरा देश आतंकवाद के खिलाफ एकजुट है और शहीदों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाने दिया जाएगा। जिसमें कमलेश दुबे,अर्जुन दुबे, अंकित, संदीप, वीरेंद्र, अविनाश, गोपी, अमित, उमेश, रामबिहारी, विवेक, लक्की, इंद्रसेन, विमलेश, रामाज्ञा, अरुण, राहुल,दयाशंकर आदि उपस्थित रहे।