MP बोर्ड में अब साल में दो बार होगी 10th-12th के एग्जाम, सप्लीमेंट्री एग्जाम को किया गया खत्म।

निष्पक्ष जान अवलोकन! सोनूवर्मा! मध्य प्रदेश/एमपी बोर्ड की परीक्षा से जुड़ी बड़ी ख़बर यह है कि जो छात्र पहली परीक्षा में फेल हो गए, अनुपस्थित रहे या अपने अंक सुधारना चाहते थे, वे दूसरी परीक्षा में शामिल हो सकेंगे. माध्यमिक शिक्षा मंडल हाईस्कूल और हायर सेकेंडरी के लिए दो परीक्षाएं आयोजित करेगा, दोनों परीक्षाओं के अंकों के आधार पर वार्षिक रिजल्ट तैयार किया जाएगा। पहली परीक्षा फरवरी-मार्च और दूसरी परीक्षा जुलाई-अगस्त माह में होगी, जबकि अब पूरक परीक्षा नहीं होगी। स्कूल शिक्षा विभाग ने माध्यमिक शिक्षा मंडल विनियम 1965 में संशोधन किया है। राजपत्र में अधिसूचना भी प्रकाशित कर दी गई है। इस बदलाव का असर साल 2024-25 की परीक्षा से होगा ।