समस्त समाजसेवियों व राजनीतिक नेताओं से महोली क्षेत्रवासियों ने की अपील कि संवेदनशील मामले में अपनी राजनीति चमका कर माहौल खराब न करें

निष्पक्ष जन अवलोकन। अर्पित कुमार त्रिवेदी। समस्त समाजसेवियों व राजनीतिक नेताओं से महोली क्षेत्रवासियों ने की अपील कि संवेदनशील मामले में अपनी राजनीति चमका कर माहौल खराब न करें सीतापुर--- सीतापुर जनपद की तहसील महोली के दैनिक जागरण समाचारपत्र के पत्रकार स्वर्गीय राघवेंद्र बाजपेई की निर्मम हत्या से प्रदेश सहित पूरा देश आक्रोशित है। जन मानस में शोक व्याप्त है। देश के चौथे स्तंभ मीडिया जगत के एक निर्भीक कलमकार के साथ इस तरह की आपराधिक घटना से देश भर के कलामकारों सहित जन मानस मे रोष भी व्याप्त है।ऐसे दुखद क्षणों में राजनीतिक नेताओं से भी आग्रह है कि कृपया संवेदनशील मामले में राजनीति चमकाने के लिए नहीं कुछ करने के लिए आगे आएं। दुःखी पीड़ित परिवार की आड़ में अपनी स्वार्थ सिद्धि न करें बल्कि सहयोग करें। दो मासूमों ने अपना पिता , पत्नी ने पति व वृद्ध माता पिता ने अपना इकलौता पुत्र खोया है। जिससे परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है ।जबकि महोली को अपना परिवार मानने वाले माननीय महोली विधायक शशांक त्रिवेदी ने सक्रियता दिखाते हुए परिवार की सहायता के लिए तत्काल माननीय मुख्यमंत्री जी से वार्ता की एवं बच्चों की पढ़ाई से लेकर शादी तक की जिम्मेदारी स्वयं उठाने की बात कही है। ये हमारे विधायक जी की संवेदनशीलता और अपनत्व की भावना को भी दिखाता है। इसके अतिरिक्त सेवता विधायक माननीय ज्ञान तिवारी भी पीड़ित परिवार से मिले और कहा कि मैं अपने छोटे भाई महोली विधायक के साथ कंधे से कंधा मिलाकर दोषियों को सजा दिलाने में पूरी ताकत से खड़ा हूं। इसके अतिरिक्त माननीय महोली विधायक की पहल पर पीड़ित बच्चों को 51-51 हजार की फिक्स्ड डिपाजिट (fd) भी करवाई गई है। महोली का वातावरण भाईचारे वाला व सौहार्दपूर्ण है। इसको दूषित न करें। महोली वासियों की नेताओं से अपील है कि दुःख में भागीदार बनने के लिए महोली आएं पर जिस तरह भाजपा के स्थानीय विधायक का सहयोग मिला व सेवता विधायक ने एक लाख का सहयोग किया। उसी प्रकार आप सब भी सहयोग करें।यहां आकर घड़ियाली आँसू बहाने की बजाए परिवार को आर्थिक मदद लेकर आएं।