सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा ने किया एट-कोटरा मार्ग शिलान्यास

सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा ने किया एट-कोटरा मार्ग शिलान्यास

निष्पक्ष जन अवलोकन मनीष सिंह जादौन उरई (जालौन)। क्षेत्रीय जनता की समस्याओं को देखते हुए उरई विधानसभा क्षेत्र के भाजपा उरई सदर विधायक उरई गौरी शंकर वर्मा ने एट-कोटरा सम्पर्क मार्ग का भूमि पूजन कर विधिवत शिलान्यास किया गया। इस मौके पर सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा ने कहा आप सभी ने मुझ पर विश्वास जताकर जो आशीर्वाद दिया आज उसी शुभाशीष के फलस्वरूप एक एक कर सभी कार्य को पूर्ण करने की दिशा में निरंतर प्रयासरत हूँ, इसी कड़ी में आज एट कोटरा सम्पर्क मार्ग का भूमि पूजन का शिलान्यास करने जा रहा हूं। उन्होंने कहा कि जल्द ही यह सड़क बन जाएगी क्षेत्रवासियों का यातायात सुरक्षित व आसान हो जायेगा।उन्होंने कहा कि यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महाराज का हृदय से आभार प्रकट करना चाहता हूँ व आभार प्रकट करना चाहता हूँ आप सभी का जिन्होंने सदैव मुझमे विश्वास बनाये रखा और भरपूर साथ दिया है।उन्होंने सभी कोटरा वासियों को बहुत बहुत बधाई व अनंत शुभकामनाएं दी कि आप सभी के स्नेह व आशीर्वाद से यह सम्भव हो पा रहा है।इस मौके दर्जनों की संख्या में ग्रामीण व भाजपा नेता मौजूद रहे।