फ्यूचर लीडर्स स्कूल में मनाया गया पराक्रम दिवस

निष्पक्ष जन अवलोकन

फ्यूचर लीडर्स स्कूल में मनाया गया पराक्रम दिवस

निष्पक्ष जन अवलोकन। प्रशांत जैन। बिल्सी(बदायूँ)। बदायूं रोड स्थित फ्यूचर लीडर्स स्कूल में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पराक्रम दिवस के रूप में मनाया गया। सभी स्टाफ ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस को पुष्पांजलि अर्पित करते हुए उनके जीवन पर विस्तार से प्रकाश डाला। डायरेक्टर वीपी सिंह एवं डिसिप्लिन प्रभारी बृजेश पाल सिंह ने अपने भाषण में नेताजी की देशभक्ति और उनके साहसिक कार्यों की प्रशंसा की। उन्होंने छात्रों को नेताजी के आदर्शों का पालन करने और देश के लिए समर्पित रहने की प्रेरणा दी। विद्यार्थियों ने भाषण और कविताओं को प्रस्तुत किया। इस मौके पर एमडी राहुल कुमार सिंह, प्रधानाचार्य रविंद्र सिंह, एकेडमिक हेड सीके शर्मा, परमेंद्र सिंह, राखी गुप्ता, पूनम चौहान, केशव शर्मा, रूबी मौर्य, प्रशांत सिंह, मुनीश सिंह, रूमा सक्सेना, अंशु वाष्र्णेय, ट्विंकल जैन, अंजली सिंह, साक्षी, राधिका माहेश्वरी, रवीना, अमन सिंह, दीक्षा वाष्र्णेय, शिवानी गुप्ता, नाहिद सैफी, पूनम पाल, आयुष कुमार सिंह, विशेष चौहान, प्रशांत सिंह, शिफा सैफी आदि मौजूद रहे।