पारिजात धाम बरोलिया के सीतादेवी लाॅ कालेज, सीतादेवी महाविद्यालय,एंव एल पी एस एकेडमी कोटवाधाम में से 77 वें गणतंत्र दिवस पर हुए विविध कार्यक्रम

पारिजात धाम बरोलिया के सीतादेवी लाॅ कालेज, सीतादेवी महाविद्यालय,एंव एल पी एस एकेडमी कोटवाधाम में से 77 वें गणतंत्र दिवस पर हुए विविध कार्यक्रम

निष्पक्ष जन अवलोकन जितिन रावत।। पारिजात धाम ।77 वें गणतंत्र दिवस के मौके पर सीता देवी महाविद्यालय पारिजात धाम,बरौलिया बाराबंकी के प्रांगण में ध्वजारोहण एवं विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ ।। महाविद्यालय के संस्थापक सर के साथ पूरा महाविद्यालय परिवार उपस्थिति रहा ।कार्यक्रम की शुरुवात संस्थापक सर एवं महाविद्यालय के निदेशक सर ने ध्वजारोहण करके किया राष्ट्रगान के बाद भारत माता की जय के साथ पूरा विद्यालय परिसर राष्ट्र भक्ति के रंग में झूम उठा फिर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आरम्भ निदेशक सर ने माँ सरस्वती की पूजा और दीप प्रज्वल्लन करके की फिर उन्होंने 26 जनवरी के पर्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि विश्व का सबसे बड़ा लिखित संविधान भारत का है और कैसे 26 जनवरी 1930 के पूर्ण स्वराज की मांग से लेकर विभन्न अधिवेशनों के बारे में तथा स्वतंत्रता उपरांत एक प्रबल गणराज्य के रूप में भारत की पहचान पर जिक्र किया उन्होंने ने बताया कि संविधान साधन है साध्य नही उन्होंने बच्चों को अच्छी शिक्षा से एक ससक्त राष्ट्र के निर्माण में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने को कहा एक विकसित राष्ट्र के 6 स्तंभो को (समता, समृद्धि,समानता,संस्कृति,सेवा,समर्पण ) को मजबूत बनाने को कहा । महाविद्यालय के संस्थापक जी ने सबको संबोधित करते हुए कहा कि:- उत्तराम यतसमुद्रस्य हिमाद्रेश्चैव दक्षिणम्। वर्षं तद्भारतं नाम भारती यत्र सन्ततिः।। अर्थात: समुद्र के उत्तर में और हिमालय के दक्षिण में जो देश है, उसे भारतवर्ष कहते हैं, जहां भारती (भारतीय) संतति निवास करती है। और भारतीय संस्कृति विभन्न आक्रांताओ से बार बार प्रभावित होती रही । शिक्षा के द्वारा संविधान और भारतीय संस्कृति की रक्षा की जा सकती है अपने संवैधानिक मूल्यों की रक्षा संवैधानिक कर्तव्यों का शुद्ध अन्तः करण से निर्वहन हम सबका धर्म है ।संविधान ही सबको बराबर चलने बराबर रहने और समाज को आगे बढ़ाने का कार्य करता है अतः हमें अच्छी शिक्षा से समाज मे परिवर्तन लाना है।इस मौके पर महाविद्यालय के प्राचार्य कृषि संकाय प्रमुख और समस्त शिक्षक एवं समस्त कर्मचारी मौजूद रहे