दुकानदार के साथ नामजदों ने की मारपीट, मामला दर्ज
निष्पक्ष जन अवलोकन।
नितिन दीक्षित।
इटावा/भरथना। थाना क्षेत्र के एक गाँव में स्थित मंदिर पर दुकान किये दुकानदार का नामजदों ने सामान फेककर गाली गलौज की. पीड़ित ने नामजदों के खिलाफ स्थानीय थाने में मामला दर्ज कराया है. क्षेत्र के गाँव रमायन के राजेश कुमार पुत्र अचे लाल ने अनुज व दीपू पर आरोप लगाया है कि रमायन मंदिर पर मेरी प्रसाद की दुकान है। बीते सोमवार की सुबह लगभग 10 बजे मैं अपनी दुकान पर था. तभी नामजद आये और मेरी दुकान का सामान फेकते हुए गाली गलौज कर मारपीट कर दी। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।