थाना राया में हत्या के प्रयास में एक युवक को किया गिरफ्तार

थाना राया में हत्या के प्रयास में एक युवक को किया गिरफ्तार

 निष्पक्ष जन अवलोकन

राहुल शर्मा

मथुरा/थाना राया पुलिस द्वारा हत्या करने के प्रयास के अभियोग में वांछित एक अभियुक्ता व एक अभियुक्त को जिससे घटना में प्रयुक्त एक अवैध तमंचा .315 बोर ,01 जिन्दा कारतूस .315 बोर व मोटर साइकिल सहित किया गिरफ्तार ।* *श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद मथुरा के आदेशानुसार अपराध एंव अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान गिरफ्तारी वांछित/वारंटी अभियुक्तगण के क्रम में* एवं अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी महावन के निर्देशन व प्रभारी निरीक्षक थाना राया मथुरा के कुशल नेतृत्व में उ0नि0 अशोकपाल सिंह थाना राया जनपद मथुरा मय पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0 0043/2025 धारा 109 बी0एन0एस0 थाना राया मथुरा में वांछित अभियुक्त 1. सुनील सिंह पुत्र राम चन्द्र नि0 गांव बरौठ थाना नौहझील जनपद मथुरा उम्र करीब 21 वर्ष व एक अभियुक्ता को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही की जा रही है । *घटना का संक्षिप्त विवरणः-* दिनांक 13.02.2025 को समय करीब सुबह 10 बजे एक अज्ञात पुरुष द्वारा संतोष पुत्र मूला उर्फ मूलचन्द निवासी नगरिया शेरनी थाना राया मथुरा को कुण्डी बनवाने के बहाने गांव शेरनी थाना राया मथुरा में खेत पर बुलाकर जान से मारने की नीयत से गोली मार दी गयी । दौराने विवेचनात्मक कार्यवाही ,सीडीआर अवलोकन, सीसीटीवी कैमरे आदि साक्ष्य संकलन से मुकदमा उपरोक्त में गोली मारने वाले व्यक्ति की पहचान सुनील सिंह पुत्र रामचन्द्र नि0 गांव बरौठ थाना नौहझील जनपद मथुरा उम्र करीब 21 वर्ष के रुप में की गयी तथा मजरुब संतोष उपरोक्त की पत्नी व अभियुक्त सुनील सिंह उपरोक्त के बीच करीब 01 वर्ष से अवैध सम्बन्ध होना पाया गया । दिनांक 22.02.2025 को अभियुक्त सुनील सिंह उपरोक्त को मांट नहर की पटरी पर कपूर बगीची के पास से समय करीब 22.45 बजे घटना में प्रयुक्त एक अवैध तमंचा .315 बोर ,01 अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर व घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल सं0 यूपी 85 बीपी 8208 के साथ गिरफ्तार किया गया तथा एक अभियुक्ता को आज दिनांक 23.02.2025 को समय करीब 11.00 बजे उसके घर ग्राम नगरिया शेरनी से गिरफ्तार किया गया ।