सफाई न होने से परेशान वार्ड 11 के लोगों ने किया प्रदर्शन
निष्पक्ष जन अवलोकन

निष्पक्ष जन अवलोकन। प्रशांत जैन। बिल्सी(बदायूँ)। सोमवार को नगर के मोहल्ला संख्या आठ एवं वार्ड संख्या 11 में कई दिनों से सफाई न होने से नाराज लोगों ने नगर पालिका परिषद प्रशासन के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया। साथ ही शीघ्र सफाई किए जाने की जाने की मांग डीएम से की। वार्ड निवासी फूलसिंह ने बताया कि उनके वार्ड में कई-कई दिन नगर पालिका के सफाई नहीं आते है। जिसके कारण यहां जगह-जगह गंदगी के ढेर लग जाते हैं और लोगों को दुर्गंध का सामना करना पड़ता है। उन्होनें यह भी बताया कि वार्ड में टूटी नालियां और टूटी सड़क के कारण लोगों को निकालने में भी काफी परेशानी उठानी पड़ती है। जिसको लेकर पालिका प्रशासन को कई बार मौखिक अवगत कराया है। मगर किसी ने उनकी समस्या की ओर कोई ध्यान नहीं दिया है। वार्ड के ही रहने वाले ने अरुण कुमार ने बताया गंदगी के कारण यहां के नाले और नालियां गंदगी से भरी हुई है। जिससे यहां कभी भी संक्रामक रोग फैल सकते है। इस मौके पर राजवीर, अरुण सागर, धनीराम, फूलसिंह, गोविंद सागर, राजपूत सागर, प्रमोद सागर, बंटी सागर, छत्रपाल सागर, दीपक कुमार, अजय कुमार, मानव सागर, मधु सागर, विक्की आदि मौजूद रहे।