बिल्सी में जहरीला पदार्थ खाकर युवक ने की आत्महत्या
निष्पक्ष जन अवलोकन

निष्पक्ष जन अवलोकन। प्रशांत जैन। बिल्सी(बदायूँ)। कोतवाली क्षेत्र के गांव खौंसारा में बीती शनिवार की शाम एक युवक ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक का पंचनामा भर पीएम कराया है। घटना के बाद पूरे मामले की जांच में जुट गई है। वहीं युवक की मौत के बाद परिवार के लोगों में कोहराम मच गया है। मिली जानकारी के मुताबिक गांव निवासी सचिन शर्मा (23) पुत्र अशोक कुमार पिछले कई दिनों से मानसिक रुप से परेशान चल रहा था। सचिन ने बिल्सी से बरनी ढकपुरा गांव को जाने वाले मार्ग पर कुछ जहरीला पदार्थ खा लिया और उसके बाद उसने परिवार के लोगो को इसकी सूचना फोन पर दी। जिसके बाद परिवार के लोग आनन-फानन में बरनी रोड पर पहुंचे, जहां पर सचिन तड़प रहा था। परिवार के लोग उसे इलाज के लिए नगर के एक निजी चिकित्सक के यहां ले गए। जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए बाहर ले जाने की सलाह दी। जिस परिवार के लोग बदायूं के लिए उसे ले जा रहे थे। तभी सचिन ने रास्ते में दम तोड़ दिया। जिसके बाद परिवार के लोगों में कोहराम मच गया। किसी ने इसकी सूचना कोतवाली पुलिस दी। जिसपर कोतवाल राजेंद्र सिंह पुंडीर ने मौके पर जाकर शव को अपने कब्जे में लेकर उसका पंचनामा भरा और पीएम को भेज दिया। पुलिस इसके बाद जांच में जुट गई है।