धूमधाम से मना महाशिवरात्रि पर्व

धूमधाम से मना महाशिवरात्रि पर्व

निष्पक्ष जन अवलोकन। अरविन्द कुमार पटेल। ललितपुर। ग्राम साडुमल में महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर हर वर्ष की भांति देवो के देव शंकरभोले महादेव की वरात निकली बड़े ही धूमधाम से बाजे घोड़े के साथ निकाली गई। और शंकर जी के मन्दिर से राममंदिर और राममंदिर से काली जी मन्दिर और काली जी मंदिर से पार्वति जी मन्दिर और फिर नर्सिग मन्दिर से वापिस शंकर जी बारात आई, और हर जगह हर मोहल्ले मे बडे ही धूमधाम से सभी लोगो ने पूजा-अर्चना की। बारात मे रहे 108 महंत श्री सोहनदास महाराज, मंडल उपाध्यक्ष महरौनी शिवा सिंह तोमर, हनुमान गढी मन्दिर पुजारी अजय भौडले, पुजारी भोलेनाथ मन्दिर, रामकुमार गोस्वामी,महेश कुमार निरंजन,जगत पटेल, गनपत कुशवाहा, जयराम कुशवाहा, फरीद खान, छोटू सेन, विकास सेन, आनन्द सेन, सुमित राजा, रामनाथ कुशवाहा, दीपक , अरविंद, एवं समस्त ग्रामवासी रहे।