गायत्री शक्तिपीठ पर युवाओ ने किया श्रमदान एवं महाशिवरात्रि का हुआ भव्य आयोजन

गायत्री शक्तिपीठ पर युवाओ ने किया श्रमदान एवं महाशिवरात्रि का हुआ भव्य आयोजन

निष्पक्ष जन अवलोकन। मनीष सिंह जादौन उरई(जालौन)।शहर के कालपी स्थित गायत्री शक्तिपीठ में महाशिवरात्रि पर्व के पूर्व गायत्री परिवार के युवा परिजनों ने आचार्य श्रीराम शर्मा सद्गुरुदेव एवं माता भगवती देवी शर्मा मातृशक्ति की सूक्ष्म उपस्थित में श्रमदान के माध्यम से मंदिर में सफाई व्यवस्था कर स्वच्छ एवं दिव्य वातावरण कर दिया । दिव्यता भरे वातावरण में महाशिवरात्रि पर्व बड़े धूम-धाम एवं हषोल्लास के साथ वैदिक मंत्रो कै गायन तथा प्रज्ञा गीतों के गायन के साथ प्रारंभ हुआ।मौके पर राजेश गुप्ता एवं कृष्ण गुप्ता ने शिव पूजन कर अपनी शादी की 49वीं वर्षगांठ सपरिवार एवं गायत्री परिजनों के साथ उल्लास पूर्वक मनाई गई। श्रीमती शशि श्रीवास्तव एवं उमेश चंद्र श्रीवास्तव में अपनी शादी की 50वीं वर्षगांठ ने एक कुंडलीय गायत्री महायज्ञ के माध्यम से मनाई गई। पुष्प वर्षा कर उपस्थित परिजनों ने आशीर्वाद प्रदान किया। इस अवसर परमुख्य ट्रस्टी महेश सैनी ने युवाओं के साथ मिलकर एक एक ईट उठायी वही उनके साथ युवा पीढ़ी को धर्म के मार्ग पर आगे बढ़ाने के लिए ऋषभ गुप्ता सारे युवाओं को साथ लेकर श्रमदान को पूरा करने में जुट गए साथ मे अभिषेक, योगेन्द्र एवम राघवेंद्र भी मौके पर मौजूद रहे । श्रम दान करने के बाद हरि सिंह जी ने युवाओं को साधना के माध्यम से प्रेरित किया जिसमे उन्होंने 24 बार गायत्री मंत्र का समूह जाप किया उसके बाद स्वामी विवेकानंद जी का ब्यक्तित्व बताकर युवाओ को प्रेरित किया । मौके पर मौजूद रवीन्द्र श्रीवास्तव जी ने युवाओ को गायत्री मंत्र का मतलब बताते हुए कार्यक्रम को आगे बढ़ाया ।गायत्री परिवार के समर्पित कार्यकर्ताओं ने व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से संपन्न कराते हुए इस आयोजन को सफल बनाया। उपस्थित सभी श्रद्धालुजनों को गायत्री महाविज्ञान के पावन संदेशों से लाभान्वित किया गया एवं प्रसाद वितरण एवं धन्यवाद के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।