मसूरी-देहरादून रोड पर तेज रफ्तार थार पलटी, दो युवक घायल।

मसूरी(अंकित उनियाल)
उत्तराखंड में सड़क हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। शुक्रवार को मसूरी-देहरादून मार्ग पर चुनाखाला के पास एक तेज रफ्तार थार वाहन अनियंत्रित होकर पहाड़ी से टकरा गया और रोड पर ही पलट गया। हादसे में दो युवक घायल हो गए।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, वाहन तेज रफ्तार में था और मोड़ पर नियंत्रण खो बैठा। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि थार पलट गई। मौके पर पहुंची मसूरी पुलिस ने तत्काल राहत कार्य शुरू किया और घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है।घायलों की पहचान अनिकेत आनंद (पुत्र अमित कुमार, उम्र 20 वर्ष) और ऋषभ कुमार (पुत्र रंजीत कुमार, उम्र 19 वर्ष), दोनों निवासी बेगूसराय, बिहार के रूप में हुई है। दोनों को मामूली चोटें आई हैं और उनके परिजनों को सूचित कर दिया गया है।
प्रशासन ने वाहन को क्रेन की सहायता से सड़क किनारे हटवाकर यातायात को सुचारू कर दिया। पुलिस ने बताया कि प्राथमिक जांच में तेज रफ्तार और लापरवाही से गाड़ी चलाना हादसे का कारण माना जा रहा है।गौरतलब है कि एक दिन पहले भी मसूरी-टिहरी बाइपास रोड पर एक थार वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया था, जिसमें एक युवक और एक युवती घायल हो गए थे।स्थानीय प्रशासन ने सभी वाहन चालकों से अपील की है कि पहाड़ी मार्गों पर विशेष सावधानी बरतें, खासकर बरसात के मौसम में जब सड़कें बेहद फिसलन भरी हो जाती हैं।