प्रदेश के समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण की त्वरित कार्रवाई से 24 घंटे में बुजुर्ग को मिली पेंशन

प्रदेश के समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण की त्वरित कार्रवाई से 24 घंटे में बुजुर्ग को मिली पेंशन

निष्पक्ष जन अवलोकन। कमलेंद्र सिंह (शिवम् सिकरवार) आगरा, 05 फरवरी 2025। प्रदेश के समाज कल्याण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) असीम अरुण तथा जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी की संवेदनशीलता और तत्परता से जनपद आगरा के विकास खंड जैतपुर की ग्राम पंचायत बड़ा गांव के 70 वर्षीय बुजुर्ग सूरजभान को उनकी वृद्धावस्था पेंशन 24 घंटे के अंदर पुनः स्वीकृत कर दी गई। श्री सूरजभान ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई थी कि उनकी वृद्धावस्था पेंशन बिना किसी सूचना के बंद कर दी गई है। इस पर समाज कल्याण मंत्री ने तत्काल संज्ञान लेते हुए समाज कल्याण विभाग को निर्देश दिया कि 24 घंटे के भीतर पेंशन बहाल कर रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए। जिलाधिकारी ने भी इस प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) और जिला समाज कल्याण अधिकारी को तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए। समाज कल्याण मंत्री के निर्देश पर जिला समाज कल्याण अधिकारी प्राची स्वयं सूरजभान के घर पहुंचीं और उन्हें पेंशन स्वीकृति पत्र सौंपा। पेंशन पुनः शुरू होने पर बुजुर्ग ने वीडियो कॉल के माध्यम से समाज कल्याण मंत्री से बातचीत की और सरकार की इस त्वरित पहल के लिए आभार जताया। समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण ने कहा, "वृद्धावस्था पेंशन बुजुर्गों के लिए एक सहारा होती है। किसी भी जरूरतमंद की पेंशन बिना किसी कारण बंद नहीं होनी चाहिए। प्रदेश की डबल इंजन सरकार बुजुर्गों के सम्मान, सुरक्षा और बेहतर जीवन के लिए निरंतर कार्य कर रही है।" समाज कल्याण विभाग ने स्पष्ट किया कि यह मामला तकनीकी कारणों से पेंशन रुकने का था, जिसे तत्काल प्रभाव से सुलझा लिया गया है। सरकार यह सुनिश्चित कर रही है कि किसी भी बुजुर्ग को पेंशन के लिए अनावश्यक परेशानी न उठानी पड़े।