पत्रकार की हत्या को लेकर पत्रकार संघ ने, मड़ावरा उप जिलाधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम दिया ज्ञापन

दैनिक निष्पक्ष जन अवलोकन। क्राइम ब्यूरो अखिलेश कुमार
ललितपुर। पत्रकार राघवेंद्र वाजपेई सीतापुर की हत्या को लेकर उत्तर प्रदेश के समस्त पत्रकारों में भारी रोष व्याप्त है जहां सभी क्षेत्रीय , स्थानीय पत्रकारों द्वारा भारी विरोध के चलते अपने-अपने जनपद एवं तहसील कार्यालय पर सभी पत्रकार संघठन द्वारा मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ के नाम पर हत्यारे अपराधियों पर कार्यवाही को लेकर ज्ञापन दिया जा रहा है उसी कड़ी में उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले में पत्रकार राघवेंद्र वाजपेई की हाईवे रोड पर बाइक में टक्कर मारते हुए बाइक से गिराकर गोलियों से छलनी कर हत्या की गई थी। जिसके विरोध में जनपद ललितपुर के तहसील मड़ावरा से पत्रकार संघ के क्षेत्रीय पत्रकारों द्वारा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम उप जिलाधिकारी रोशनी यादव को ज्ञापन दिया गया जिसमें पत्रकार की हत्या करने वाले हत्यारों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए, गिरफ्तारी एवं फांसी की सजा की मांग की गई। मृतक के परिवार को एक करोड़ रुपए की नगद धनराशि एवं परिवार के एक सदस्य को सरकारी सेवा में मांग की गई। और पत्रकार सुरक्षा कानून लाने की बात रखी गई। पत्रकारों की हत्या का भारी विरोध करते हुए कहा कि अगर देश के चौथे स्तंभ की सुरक्षा की जिम्मेदारी सरकार नहीं लेगी तो जनता की आवाज, दुख दर्द एवं अपराधिक खबरें, भूमिया खनन माफिया जैसी आदि जोखिम भरी खबरों को कैसे कोई पत्रकार कवरेज करती हुई चलाएगा।