नशे में धुत्त तेज रफ्तार से आ रहे डंपर ने सड़क के किनारे लगे ट्रांसफार्मर मारी टक्कर

निष्पक्ष जन अवलोकन अनिल खटीक बिवार (हमीरपुर) नशे में धुत्त तेज रफ्तार से आ रहे डंपर में सड़क के किनारे लगे ट्रांसफार्मर टक्कर। बिजली न होने से बड़ी घटना टली। बिवार थाना क्षेत्र के बांधुर बुजुर्ग गांव में सड़क के किनारे 63 केवी का ट्रांसफार्मर रखा हुआ है कल दोपहर बिवार से जलालपुर की तरफ तेज रफ्तार से डंपर जा रहा था डंपर जैसे ही बांधुर बुजुर्ग गांव पहुंचा है तेज रफ्तार डंपर में पहले सड़क के किनारे लगे पेड़ में ठोकर मारी है तेज गति होने से पेड़ में ठोकर लगते ही दूसरी दिशा में लगे ट्रांसफार्मर में आकर जोरदार टक्कर मार दी है जिससे ट्रांसफार्मर दोनों पोल के साथ धराशाई हो गया है गनीमत रही कि उस समय बिजली नहीं थी अन्यथा कोई बड़ी अनहोनी हो सकती थी ट्रांसफार्मर के गिरने से गांव की बिजली कल से गुल है गांव वासियों ने बताया कि ड्राइवर नशे में धुत्त था जेई संजीव कुमार ने बताया कि ट्रक चालक के खिलाफ तहरीर दे दी गई है कल गांव वासियों को बिजली मिलने लगेगी