ग्रामीणों ने कोटेदार पर लगाया राशन कम देने का आरोप, एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

ग्रामीणों ने कोटेदार पर लगाया राशन कम देने का आरोप, एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

निष्पक्ष जन अवलोकन।

सीएम को सम्बोधित ज्ञापन में अधिकारियों पर लगाया भ्रष्ट कोटेदार को बचाने का आरोप

रूद्रपुर, देवरिया । रूद्रपुर तहसील क्षेत्र स्थित ग्राम सभा डाला के दर्जनों की संख्या में ग्रामीण सोमवार को तहसील पहुंच कर कोटेदार पर भ्रष्टाचार का गम्भीर आरोप लगाते हुए जिलाधिकारी श्रुति शर्मा को ज्ञापन सौंपा । मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन में ग्रामीणों ने कहा है कि उनके गांव के कोटेदार शम्भू प्रसाद जायसवाल द्वारा लगातार की जा रही घटतौली व शासन विरूद्ध हरकतों की लिखित शिकायत विभागीय अधिकारियों से की गई थी । जांचोपरान्त दोषी पाए जाने पर कोटा निरस्त करते हुए दूसरे जगह स्थानांतरित कर दिया गया । परन्तु पुनः अधिकारियों ने कोटेदार से मिली भगत कर मामूली जुर्माना लगाकर बहाल कर दिया गया । ग्रामीणों का कहना है कि राशन कम देने का विरोध किया जाता है तो कोटेदार ग्रामीणों के साथ दुर्व्यवहार करते हैं तथा धमकी देकर भगा देते हैं। मीडिया से बातचीत के दौरान पूर्व ग्राम प्रधान बेचन प्रसाद ने कोटेदार के ऊपर गम्भीर आरोप लगाते हुए कहा कोटेदार शम्भू प्रसाद जायसवाल साफ तौर पर कहते हैं कि हमें भी ऊपर के सभी अधिकारियों को घूस देना पड़ता है । चपरासी से लगायत डीएसओ और एसडीएम तक घूस लेते हैं, जिसका लाइव वीडियो उनके पास मौजूद है । ग्रामीणों ने कोटे को निरस्त करते हुए कोटेदार के खिलाफ कठोर कार्यवाही की माँग किया है । वहीं उपजिलाधिकारी श्रुति शर्मा ने कहा कि जांच कर कार्यवाही की जाएगी । ज्ञापन देते वक्त पूर्व ग्राम प्रधान बेचन प्रसाद, अशोक कनौजिया, मनोज यादव, रामायण यादव, ओम प्रकाश पाल, अर्जुन मौर्या, रमाकांत पाल, दिनेश यादव आदि ग्रामीण मौजूद रहे ।